E-Rickshaw Accident Six Injured After Collision with Nilgai Herd नीलगायों के झुंड से टकरा ई-रिक्शा गहरे खाई में पलटा, छह यात्री जख्मी , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsE-Rickshaw Accident Six Injured After Collision with Nilgai Herd

नीलगायों के झुंड से टकरा ई-रिक्शा गहरे खाई में पलटा, छह यात्री जख्मी

(पेज तीन)ली निवासी रघुनाथ राम अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 14 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
नीलगायों के झुंड से टकरा ई-रिक्शा गहरे खाई में पलटा, छह यात्री जख्मी

करगहर, एक संवाददाता। गारा चौबे नहर पथ में बुधवार को छतनी गांव के बधार में नीलगायों के झुंड से टकरा एक ई रिक्शा गहरे खाई में पलट गया। जिसमें सवार छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुदरा थाना क्षेत्र के फुली निवासी रघुनाथ राम अपने परिवार के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच छतनी गांव के समीप अचानक नीलगायों का झुंड़ तेज गति से सड़क पार करने लगा और ई-रिक्शा को रौंदते हुए निकल गया।

घटना में ई रिक्शा गहरे खाई में पलट गया। जिसमें सवार रघुनाथ राम, मोहिनी देवी, डिंपल कुमारी, आशा देवी, विमला देवी और चालक सोनू कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।