Three sisters burnt alive in Bihar house burnt to ashes due to a spark from the stove betiah बिहार के इस जिले में तीन बहनें जिंदा जलीं, चूल्हे की चिंगारी से घर जलकर राख; मचा हाहाकार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsThree sisters burnt alive in Bihar house burnt to ashes due to a spark from the stove betiah

बिहार के इस जिले में तीन बहनें जिंदा जलीं, चूल्हे की चिंगारी से घर जलकर राख; मचा हाहाकार

चूल्हे से निकली चिंगारी से ऐसी ज्वाला भड़की कि पूरा घर जलकर राख हो गया और तीनों बहनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। इस घटना से परिवार समेत पूरे गांव में हाहाकार मच गयी है। तीनों बच्चियां अपनी मां के साथ ननिहाल में थीं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेतियाThu, 15 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के इस जिले में तीन बहनें जिंदा जलीं, चूल्हे की चिंगारी से घर जलकर राख; मचा हाहाकार

बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया है जहां तीन मासूम बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। चूल्हे से निकली चिंगारी से ऐसी ज्वाला भड़की कि पूरा घर जलकर राख हो गया और तीनों बहनों की तड़प-तड़प कर मौत हो गयी। इस घटना से परिवार समेत पूरे गांव में हाहाकार मच गयी है। तीनों बच्चियां अपनी मां के साथ ननिहाल में थीं।

घटना दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया पंचायत के वार्ड 12 की है। मरने वाली बच्चियों की पहचान रामबाबू साह की पुत्री मुस्कान कुमारी(6), पायल कुमारी(5) व संतोषी कुमारी(2) के रूप में की गईहै। तीनों बच्चियां अपने ननिहाल आई थीं। िरामबाबू साह पश्चिम चंपारण जिले के शिकारगंज थाने के शिकारपुर गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी तबियत खराब होने के कारण तीनों बच्चियों को लेकर मायके आई हुई थीं।

गुरुवार को खाना बनाने के दौरान आग लगी। झोपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है। लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया। लेकिन दमकल की टीम जबतक पहुंचती तबतक सबकुछ जल कर राख हो चुका था। घर में मौजूद तीनों बहनें उसमें घिर गईं। जबतक उन्हें निकाला जाता तबतक बुरी तरह से जल चुकी थीं। आग लगने से तीनों बच्चियों की झोपड़ी में बुरी तरह जल जाने से मौत हो गई।

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया है। बिहार में भीषण गर्मी के कारण अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। सभी जिलों के फायर ब्रगेड टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पहले भी आग में जलकर लोगों की मौत हो चुकी है।आपदा प्रबंधन और फायर सेफ्टी विभाग की ओर से लोगों को भी आगलगी की रोकथाम और बचाव को लेकर जागरुक किया जा रहा है।