बिक्रमगंज: पागल कुत्ते के काटने से एक दर्जन जख्मी
बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बताया वेद प्रकाश दूबे दिनारा, काजल कुमारी मतुली, सुनील सिंह कच्छवां, शिवजी राम, आभा कुमारी बिक्रमगंज, पुनीत कुमार गोशलडी

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। शहर की विभिन्न सड़कों पर घूम रहे एक पागल कुत्ते ने शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। सभी जख्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। चिकित्सकों ने मरीजों को एंटीरैबिज की सूई दी। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.समीर लाल ने बताया वेद प्रकाश दूबे दिनारा, काजल कुमारी मतुली, सुनील सिंह कच्छवां, शिवजी राम, आभा कुमारी बिक्रमगंज, पुनीत कुमार गोशलडीह, माया देवी नटवार कुल सात लोगों को एंटी रैबिज की सूई दी गई है। बताया कि 10 और लोगों को कुत्ता काटने की शिकायतें मिली है। जख्मी सुनील सिंह ने बताया कि शहर की नासरीगंज रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास जा रहा थे, तभी पागल कुत्ते ने पीछे से आकर काट दिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पागल कुत्ते के काटने की सूचना मिली है। इसकी लिखित शिकायत नहीं आई है। फिर भी इसकी जांच कराकर कुत्ते को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।