मुरादाबाद में एक साथ पांच आरोपितों के घरों की हुई कुर्की
सासाराम के मुरादाबाद गांव में पुलिस ने पांच आरोपितों के घरों की कुर्की जब्ती की। यह कार्रवाई सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चली। आरोपित 2019 के मामले में फरार थे, और कई बार पुलिस की छापेमारी असफल रही।...

सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव में एक साथ पांच आरोपितों के घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। सुबह से ही पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की गई, जो देर शाम तक चलती रही। दंडाधिकारी की उपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की गई। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 के मामले में पांच आरोपित फरार चल रहे थे। स्थानीय पुलिस कई बार उनके घरों में छापेमारी करने गई। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अंतत: कोर्ट से कुर्की आदेश लेकर उनलोगों के घरों के सभी सामग्रियों को जब्त किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी। वहीं सुबह से ही पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों को तैनात किया गया था। ताहिर कुरैशी, ढुल्लू कुरैशी, असगर आदि के घरों की कुर्की की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।