Bihar Public Service Commission Appoints 194 Teachers in Shivhar District ‘शिक्षक स्कूलों में बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाएं व उनका विकास करें, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Public Service Commission Appoints 194 Teachers in Shivhar District

‘शिक्षक स्कूलों में बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाएं व उनका विकास करें

शिवहर में आयोजित समारोह में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 194 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय और अन्य अधिकारियों ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। विभिन्न कक्षाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 10 March 2025 01:34 AM
share Share
Follow Us on
‘शिक्षक स्कूलों में बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाएं व उनका विकास करें

शिवहर। स्थानीय गांधीनगर भवन में आयोजित समारोह में जिले के बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 194 शिक्षिकों को नियुक्त पत्र प्रदान किया गया। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, जिलापरिषद विजय कुमार सिंह एवं नगर परिषद के सभपति राजन नंदन सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, उसमें कक्षा 1 से 5 के लिए जनरल के लिए 19 शिक्षक, उर्दू के लिए 06 शिक्षक शामिल हैं। इसके अलावा कक्षा 6 से 8 के लिए इंग्लिश के 10 , हिंदी विषय के लिए 09, सोशल साइंस 13, गणित एवं विज्ञान के लिए 36 , उर्दू के के लिए 05, एवं संस्कृत के लिए 03 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी गई। कक्षा 9 एवं 10 के लिए हिंदी के 08 शिक्षक, इंग्लिश विषय के लिए 05 शिक्षक, विज्ञान के लिए 20 शिक्षक, गणित के लिए 12 शिक्षक, सोशल साइंस के लिए 04 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। कक्षा 11 एवं 12 के लिए हिंदी विषय के लिए 04, उर्दू के लिए 01, संस्कृत 01,भूगोल 02, साइकोलॉजी 02, होम साइंस 02, कंप्यूटर साइंस 14, अकाउंटेंसी 03, म्यूजिक 02,पॉलिटिकल साइंस 05, बिजनेस स्ट्डीज 07 एवं अर्थशास्त्र में 01 शिक्षक को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई है। इस अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिन नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आप सब खुश रहें, मुस्कुराते रहें और बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शिक्षकों से मैं कहना चाहता हूं कि वे अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं और उनका विकास करें। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ें। उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इस पर सबलोग विशेष ध्यान रखें। आज के इस अवसर पर बिहार लोक सेवा आयोग एवं शिक्षा विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं कि वे निर्धारित समय के अंदर बेहतर ढंग से कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं। उधर, नियुक्ति पत्र मिलने से हर्ष व्याप्त था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।