Child Seriously Injured in Auto Accident in Adalpur Village ऑटो की ठोकर से बच्चा जख्मी, भागने के क्रम में पलटा, यात्री भी हुए चोटिल, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsChild Seriously Injured in Auto Accident in Adalpur Village

ऑटो की ठोकर से बच्चा जख्मी, भागने के क्रम में पलटा, यात्री भी हुए चोटिल

सोमवार को अदलपुर गांव में एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शिवम कुमार (7 वर्ष) को ऑटो की ठोकर लगी। ऑटो चालक भाग गया, और बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 8 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो की ठोकर से बच्चा जख्मी, भागने के क्रम में पलटा, यात्री भी हुए चोटिल

सुरसंड। ऑटो की ठोकर से सोमवार को थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बच्चा शिवम कुमार (7 वर्ष) अदलपुर गांव के वार्ड दो निवासी राजेश मंडल का पुत्र है। जानकारी के अनुसार ऑटो सीतामढ़ी से सुरसंड की ओर आ रही थी। इस दौरान अदलपुर में ऑटो की ठोकर से उक्त बच्चा जख्मी हो गया। आक्रोशित लोगों अपनी ओर आते देख चालक ऑटो लेकर भाग खड़ा हुआ। इस क्रम में उक्त ऑटो थाना क्षेत्र के बनौली चौक के निकट पलट गयी। इसमें ऑटो में बैठे यात्री भी चोटिल हो गये। बनौली चौक पर भी लोग आक्रोशित होकर ऑटो चालक डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव के वार्ड 15 निवासी सतीश कुमार को पकड़ लिया। लोगों के आक्रोशित होने और घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के निर्देश पर पुलिस गश्ती वाहन व डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची व ऑटो चालक को सुरक्षार्थ पकड़ कर थाने ले आयी। इधर, गंभीर रुप से जख्मी बच्चे को ईलाज के सुरसंड लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुये चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिये सीतामढ़ी रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।