Inauguration of CP Indraprasth International School in Runnisaidpur by Bihar Government Secretary बलिगढ़ में खुला सीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsInauguration of CP Indraprasth International School in Runnisaidpur by Bihar Government Secretary

बलिगढ़ में खुला सीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल

रुन्नीसैदपुर के बलिगढ़ में इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने सीपी इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के सचिव प्रणव कुमार, डीएम रिची पांडेय और अन्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 7 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
बलिगढ़ में खुला सीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल

रून्नीसैदपुर। रुन्नीसैदपुर के बलिगढ़ में रविवार को इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने शक्षिा जगत में एक और नया आयाम लिखा है। सीपी इन्द्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन बिहार सरकार के सचिव प्रणव कुमार के द्वारा किया गया। उद्घाटन के अवसर पर राजस्व विभाग के सचिव गिरिवर दयाल सिंह, सीतामढ़ी डीएम रिची पांडेय, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मश्रिा, बोचहा विधायक अमर पासवान, ज्वाइंट सेक्रेटरी रवद्रिं जैन, टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. शरण आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने फाउंडेशन स्टोन का रिबन काट कर किया। इसके बाद हिलियम बैलूनस को उड़ाया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। बच्चों ने स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। वद्यिालय की संस्थापिका मधु प्रसाद, निदेशक सुमन कुमार ने मुख्य अतिथि प्रणव कुमार सहित अन्य अतिथियों का स्वागत शाल, स्मृति चह्नि और फ्लावर प्लांट देकर किया। प्रणव कुमार ने वद्यिालय के बारे में बताया कि मैं पूर्व में भी इस वद्यिालय के अन्य शाखाओं से जुड़ा रहा हूं और पूरे वश्विास के साथ कह सकता हूं कि यह शक्षिा के जगत में एक अद्भुत दिशा नर्दिेशित करते हैं। जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास को अपना मुख्य उद्देश्य बनाया है।

डीएम व रुन्नीसैदपुर विधायक ने संस्थान के निदेशक को स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया। विधायक अमर पासवान सहित अन्य अतिथियों ने भी वद्यिालय के संबंध में जानकारी दी। निदेशक सुमन कुमार ने कहा कि हालांकि बहुत कम समय में यहां के अभिभावकों ने हम पर बहुत अच्छा वश्विास जमाया है और हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि हम उनके उम्मीदों पर खरे उतरे। वद्यिालय के प्रिंसिपल जयप्रकाश साह ने सभी उपस्थित अभिभावक को अतिथियों और सहकर्मियों को धन्यवाद दिया। मौके पर एसपी अमित रंजन, मुजफ्फरपुर के डप्टिी मेयर मोनालिशा, डॉ. नवीन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।