youth beaten to death on suspicion of molesting a teenager body thrown in pit किशोरी से छेड़छाड़ के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गड्ढे में फेंका शव; फरीदाबाद में सनसनीखेज वारदात, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़youth beaten to death on suspicion of molesting a teenager body thrown in pit

किशोरी से छेड़छाड़ के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गड्ढे में फेंका शव; फरीदाबाद में सनसनीखेज वारदात

फरीदाबाद के गांव खेड़ीकलां में चार अप्रैल को स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ के शक में कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। रविवार रात बीपीटीपी थाना की पुलिस ने शव बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 8 April 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
किशोरी से छेड़छाड़ के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, गड्ढे में फेंका शव; फरीदाबाद में सनसनीखेज वारदात

फरीदाबाद के गांव खेड़ीकलां में चार अप्रैल को स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ के शक में कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। साथ ही उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे में रखकर नचौली मार्ग स्थित एक अनाथ आश्रम के पीछे झाड़ियों में खुदे गड्ढ़े में फेंक दिया। रविवार रात बीपीटीपी थाना की पुलिस ने शव बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मृतक की पहचान गांव खेड़ीकलां निवासी 28 वर्षीय कर्णपाल उर्फ करण उर्फ बिच्छू के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था। साथ ही अविवाहित था। वायरल वीडियो व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार अप्रैल को गांव की एक नाबालिग किशोरी स्कूल से पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में कर्णपाल उसे साइकिल पर बैठने की जिद करने लगा।

लड़की ने विरोध किया तो करण उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती साइकिल पर बिठाने लगा। उस दौरान एक दूध का कारोबारी भी उसी रास्ते से जा रहा था। उसने हरकत देखकर विरोध किया और नाबालिग लड़की को कर्णपाल के चंगुल से बचाया। बताया जा रहा है कि लड़की ने घर पहुंचने पर यह बात अपने परिजनों को बताया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने कर्णपाल को पकड़कर उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसके शव को प्लास्टिक के एक कट्टे में रखकर नचौली मार्ग स्थित एक अनाथ आश्रम के पीछे उगी झाड़ियों में एक गड्ढ़े में फेंक दिया।

आरोपियों से हो रही पूछताछ

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले में बीपीटीपी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक और नवीन के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मृतक कर्णपाल ने उनके चाचा की लड़की के साथ बदतमीजी की थी।

बंद कट्टे से शव बरामद

सूचना पाते ही बीपीटीपी थाना की पुलिस के अलावा उच्चाधिकारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नचौली मार्ग स्थित झाड़ियों में बने गड्ढे से बरामद किया। शव प्लास्टिक के कट्टे में बंद था। सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस विभिन्न पहलूओं से जांच में जुटी है।

छह दिन में दो शव मिले

स्मार्ट सिटी में छह दिन में झाड़ियों में दो शव के मिलने से सनसनी फैल गई। दो अप्रैल को भी गांव मवई की झाड़ियों में सूटकेस में बंद सिर कटी एक महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस जांच में जुटी है। इसके बाद रविवार रात नचौली मार्ग स्थित झाड़ियों में शव के मिलने से स्थानीय लोग चिंतित हैं।