Annual Function and Meritorious Student Awards Held at Purwa Tarauha School मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में स्कूल टॉप आकांक्षा और अजीत को शील्ड देकर किया पुरस्कृत, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsAnnual Function and Meritorious Student Awards Held at Purwa Tarauha School

मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में स्कूल टॉप आकांक्षा और अजीत को शील्ड देकर किया पुरस्कृत

Chitrakoot News - चित्रकूट के कंपोजिट विद्यालय पुरवा तरौंहा में वार्षिकोत्सव और मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। पूर्व विधायक आनंद शुक्ला और अन्य अधिकारियों ने मेधावियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने परिषदीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटTue, 8 April 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में स्कूल टॉप आकांक्षा और अजीत को शील्ड देकर किया पुरस्कृत

चित्रकूट, संवाददाता। सदर ब्लाक कर्वी के कंपोजिट विद्यालय पुरवा तरौंहा में वार्षिकोत्सव और मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। पूर्व विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, बीएसए बीके शर्मा व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने मेधावियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

समारोह में इको क्लब के बच्चे पुरस्कृत किए गए। विद्यालय में टॉप आने वाले बालिका वर्ग से आकांक्षा व बालक वर्ग में अजीत को शील्ड देकर पूर्व विधायक ने पुरस्कृत किया। पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा कराएं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा सरकार की प्राथमिकता है कि प्राथमिक शिक्षा मजबूत बने। इसके लिए हर तरह के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बीएसए ने कहा कि जनपद चित्रकूट डीबीटी, अपार आईडी, नामांकन, शैक्षिक गुणवत्ता आदि में प्रदेश में नंबर एक की स्थिति में है। सभी विद्यालयों का भौतिक परिवेश एवं शैक्षणिक परिवेश अच्छा है। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं समय से विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सिंह, अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक तुलसीदास पांडेय एवं सहायक अध्यापक सुशील कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहनलाल वर्मा, एसएमसी सदस्य, सहायक अध्यापक गोपाल कृष्ण, विनोद कुमार, आभा मिश्रा, रिचा वाजपेई, सुनैना देवी, राजकरण, राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।