Mufti Salman Advocates Simplifying Weddings and Following Sunnah उस्ताद हदीस देवबंद ने एक जलसे को खिताब कर पढ़ाया निकाह, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMufti Salman Advocates Simplifying Weddings and Following Sunnah

उस्ताद हदीस देवबंद ने एक जलसे को खिताब कर पढ़ाया निकाह

Bijnor News - उस्ताद हदीस मुफ़्ती सलमान देवबंद ने शादियों को आसान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने दहेज और दिखावे से बचने की सलाह दी और बच्चों की शादी सुन्नत के अनुसार करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अदनान और सना के निकाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 8 April 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
उस्ताद हदीस देवबंद ने एक जलसे को खिताब कर पढ़ाया निकाह

एक जलसे को संबोधित करते हुए उस्ताद हदीस मुफ़्ती सलमान देवबंद ने शादियों को आसान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शादियों में दहेज और दिखावे से बचना Gचाहिए और अपने बच्चों की शादी को सुन्नत के अनुसार करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अदनान और सना के निकाह की भी चर्चा की और दोनों के लिए खुशियों की दुआ की। इस अवसर पर मुफ्ती सलमान उस्ताद हदीस देवबंद,मुफ्ती नबील,मुफ्ती अबरार,मुफ्ती मुशाहिद,मुफ्ती फ़ुजैल, मुफ़्ती अफ्शान, शाहनवाज़ खलील, हाजी रोशन,सरफराज अंसारी,हनीफ मंसूरी,महताब कुरैशी,अकमल हसनैन, अजहर हसनैन,यासिर शम्सी, सिद्दीकी मुल्तानी,नईम एडवोकेट,तुफैल एडवोकेट, मुफ़्ती उवैस अकरम आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।