1 मई को दिल्ली जंतर-मंतर पर अटेवा करेगा विशाल प्रदर्शन: चंद्रहास सिंह
Bijnor News - अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने बिजनौर में बैठक आयोजित की, जिसमें 1 मई को दिल्ली में होने वाले विशाल प्रदर्शन की तैयारी की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने शिक्षकों और कर्मचारियों से पुरानी पेंशन बहाली...
अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर के बैनर तले सभी विभागीय संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। मंगलवार को बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी जोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहां कि एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध व पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 1 मई को राष्ट्रीय आह्वान पर दिल्ली जंतर मंतर पर होने वाले विशाल प्रदर्शन में सभी शिक्षक एवं कर्मचारी अपनी भागीदारी निश्चित तय करें। संगठित होकर यदि संघर्ष करेंगे तो सरकार को निश्चित पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने सभी शिक्षको एवं कर्मचारियों को आगामी 1 मई के विशाल प्रदर्शन में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों में शामिल होने का आह्वान किया। राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं शूरवीर सिंह के संचालन में सिंचाई विभाग के फील्ड हॉस्टल में बैठक हुई।
बैठक में देशराज सिंह, धीरज कुमार, जयप्रकाश पाल, शूरवीर सिंह, राहुल राठी, चंद्रपाल सिंह ,रूपेश कुमार, अश्वनी कुमार, संजीव कुमार, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।