एक और आरोपी अस्पताल से डिस्चार्ज, भेजा गया जेल
Pratapgarh-kunda News - गड़वारा के डंगरी गांव में रविवार को हुई हत्या के मामले में एक और आरोपी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद जेल भेजा गया। मृतक रोशन की पत्नी को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा 40 हजार रुपये का चेक...
गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के डंगरी गांव में रविवार सुबह मारे गए युवक के एक और हत्यारोपी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। जबकि तीसरी आरोपी वृद्धा डिस्चार्ज होने के बाद अपनी बेटी के घर चली गई। अंतू थाना क्षेत्र के डंगरी गांव में रविवार सुबह गौतम के 28 वर्षीय बेटे रोशन की पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक रोशन की पत्नी सविता की तहरीर पर दर्ज जानलेवा हमले का मामला हत्या में परिवर्तित कर एक आरोपी धर्मेंद्र उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया था। मारपीट में घायल दूसरा आरोपी परमेंद्र उर्फ रामगरीब मंगलवार सुबह प्रयागराज से डिस्चार्ज हुआ तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। थाने ले आने के बाद उसे भी जेल भेज दिया। एक अन्य आरोपी वृद्धा हुब्बादेवी भी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई लेकिन वह अपनी बेटी के घर कंधई के दीवानगंज चली गई।
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दिया 40 हजार का चेक
रोशन की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे गड़वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह सोलू ने 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। उन्होंने 10 हजार रुपये अंतिम संस्कार के समय दे दिया था। मंगलवार को मृतक के घर पहुंचकर उसकी पत्नी को 40 हजार रुपये का चेक दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।