PDA s 6000 Sq Meter Land in Prayagraj Two Decades of Unused Potential नूरुल्लाह रोड पर पीडीए की जमीन का तय नहीं हो पाया भविष्य, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPDA s 6000 Sq Meter Land in Prayagraj Two Decades of Unused Potential

नूरुल्लाह रोड पर पीडीए की जमीन का तय नहीं हो पाया भविष्य

Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने डेढ़ दशक पहले 6000 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया था, जो अब भी अनुपयोगी पड़ी है। दो साल पहले एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई थी, लेकिन अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
नूरुल्लाह रोड पर पीडीए की जमीन का तय नहीं हो पाया भविष्य

डेढ़ दशक पहले पीडीए ने 6000 वर्ग मीटर जमीन का किया था अधिग्रहण कभी प्लॉट बेचने तो कभी परिमल आवसा योजना निर्माण पर हुआ मंथन

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता।

पुराने शहर पर के नूरुललास रोड किनारे प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जमीन आज भी अनुपयोगी पड़ी है। पीडीए दो दशक बाद भी तय नहीं कर पाया कि जमीन का क्या करना है। लगभग दो दशक से रोड किनारे 6000 वर्ग मीटर जमीन खाली पड़ी हुई है।

इस जमीन पर कभी आवास योजना बनाने की बात चली, तो कभी प्लॉट बनाकर बेचने की योजना बनी। दो साल पहले जमीन के एक भाग में परिमल आवास योजना और दूसरा भाग को व्यवसायिक प्लॉट बनाकर बेचने की योजना बनी थी। फिर इस भूखंड के निस्तारण को लेकर पीडीए के सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमटी बनाई गई।

कमेटी के बने दो साल बीत गए लेकिन पीडीए भूखंड पर अंतिम निर्णय नहीं ले पाया। अब जमीन के निस्तारण को लेकर नए सिरे से कवायद शुरू होने की चर्चा है। पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जल्द नूरुल्लाह रोड स्थित बड़े भूखंड पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह भूखंड कभी एक तेल कंपनी के कब्जे में था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जमीन को 2007-08 में कब्जे में लिया। जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए कई दिन अभियान चलाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।