इश्क है आग का दरिया, ये बड़े बजुर्गो ने कहा....
Bijnor News - शेरकोट में आयोजित भव्य मुशायरे में प्रदेश भर से आए मशहूर शायरों ने दर्शकों को अपनी शायरी से मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्घाटन शेख वलीउल्ला और शफीक अहमद ने किया। इस दौरान कई युवा और प्रसिद्ध शायरों ने अपने...
शेरकोट में आयोजित भव्य मुशायरे में प्रदेश भर से तशरीफ़ लाये मशहूर शायरों ने अपनी शायरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शायरों ने जमकर वाहवाही लूटी। सोमवार की देर रात्रि मोहल्ला नौंधना में आयोजित मुशायरे का उद्घाटन शेख वलीउल्ला व शफीक अहमद ने फीता काट कर किया। शेख सरफराज व कन्वीनर रियाज अहमद ने शमा रोशन कर किया। नौशाद आलम शाद धामपुरी, प्रतापगढ़ से आए युवा शायर सुफियान प्रतापगढ़ी, रुड़की के सज्जाद झंझट, मोहतरमा शायरा सुल्तान जहां पुरनपुरी, मोहतरमा शायरा शगुफ्ता अन्जुम लखनवी, नजमुल हसन प्रतापगढ़ी, वीरेन्द्र बेताब धामपुरी, शफकत भारती शेरकोटी ने अपने अपने कलाम से सभी का दिल जीत लिया। मुशायरा देर रात तक चला, सदारत रशीद अहमद व निजामत इरशाद धामपुरी ने की। इस दौरान आसपा नेता जावेद अली गुडडू, आफताब, जावेद अंसारी ,फुरकान अली हसन, शेख महताब, शेख इल्यास, मोहम्मद सुऐब, शेख आयान, शमशाद कस्सार, नौशाद, आसिफ सादिक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।