Mosquito Control Campaign Launched in Kalpi to Combat Rising Infestation मच्छरों के नियंत्रण के लिए पालिका ने चलाया अभियान, फांगिग मशीन से छिड़काव, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMosquito Control Campaign Launched in Kalpi to Combat Rising Infestation

मच्छरों के नियंत्रण के लिए पालिका ने चलाया अभियान, फांगिग मशीन से छिड़काव

Orai News - कालपी में मच्छरों के बढ़ते आतंक को नियंत्रित करने के लिए फॉगिंग मशीन का छिड़काव अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न मुहल्लों में दवा का छिड़काव किया गया। लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 8 April 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
मच्छरों के नियंत्रण के लिए पालिका ने चलाया अभियान, फांगिग मशीन से छिड़काव

कालपी। संवाददाता नगरीय क्षेत्र के समस्त मुहल्लों में मच्छरों पर नियंत्रण करने के लिए फार्मिंग मशीन चलाकर छिड़काव का अभियान चलाया गया। गौरतलब हो कि इन दिनों पूरे कालपी में मच्छरों का आतंक है और लोग काफी परेशान है। मशीन से दवा का छिड़काव होने पर लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

संचारी रोग के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अनुरूप अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला की देखरेख में सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव पप्पी की मौजूदगी में मुख्य बाजार टरनंनगंज ,खोवा मंडी, सराफा मार्केट, मूंगफली मंडी, मुन्ना फुल पावर चौराहा, जुलेहटी मार्केट आदि स्थानों में घूम-घूम कर फांगिग मशीन चलवा कर छिड़काव किया गया। फांगिग मशीन के चलने से जहां-जहां जल भराव है या नालियां है वहां पर मच्छरों का खत्म हो जाएगा। नगरीय क्षेत्र में मच्छर किसी भी सूरत में पनपने नहीं चाहिए अभियान के तहत नालियों तथा सार्वजनिक स्थानों में चूना व कलाई का छिड़काव तथा फॉगिंग मशीन का अभियान चलाया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।