Trumps 26 percent tariff on India has come into effect from today what will be the effect now भारत पर आज से लागू हो गया ट्रंप का 26 फीसदी टैरिफ, अब क्या होगा असर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Trumps 26 percent tariff on India has come into effect from today what will be the effect now

भारत पर आज से लागू हो गया ट्रंप का 26 फीसदी टैरिफ, अब क्या होगा असर

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर की आंच भारत पर भी पड़ने वाली है। अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाया गया 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ बुधवार से लागू हो गया है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
भारत पर आज से लागू हो गया ट्रंप का 26 फीसदी टैरिफ, अब क्या होगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर की आंच भारत पर भी पड़ने वाली है। अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाया गया 26 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ बुधवार से लागू हो गया है। संभावनाएं हैं कि इसका असर सबसे ज्यादा दवाओं पर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल समेत की चीजों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है।

खास बात है कि अमेरिका ने पहले आयात शुल्क 27 फीसदी पर तय किया था, जिसे बाद में घटाकर 26 प्रतिशत किया गया था। ट्रंप की तरफ से पेश किए गए चार्ट के मुताबिक, भारत 52 प्रतिशत शुल्क लेता है और अमेरिका अब भारत से 26 प्रतिशत का रियायती जवाबी शुल्क वसूलेगा। यह 26 प्रतिशत शुल्क अमेरिका में भारतीय वस्तुओं पर लगने वाले मौजूदा शुल्क से अलग है।

अमेरिका वित्त वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा। भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी करीब 18 प्रतिशत, आयात में 6.22 प्रतिशत और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73 प्रतिशत रही।