हरिद्वार के मकान में जोरदार धमाका, 5 बुरी तरह जख्मी; सिलेंडर नहीं तो क्या फटा ऐसा
हरिद्वार में लालढांग के गाजीवाली में एक मकान में अल सुबह जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके में मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया।

हरिद्वार जिले में गैंडीखाता लालढांग के गाजीवाली में बुधवार सुबह जबरदस्त धमाका हुआ। एक मकान में हुए विस्फोट में एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। इस दौरान परिवार के 5 लोग घायल हो गए। धमाके के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित हैं। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि धमाका आखिर हुआ कैसे?
गाजीवाली में स्थित मकान में बुधवार सुबह जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके में मकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। धमाका इतना तेज था कि दीवार की ईंट-ईंट अलग हो गई। मकान में रह रहे पांच लोग घायल हो गए। धमाके की तेज आवाज के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आवाज सुन कर लोग मकान की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई।
घायलों में मकान के मालिक दिनेश की 40 वर्षीय पत्नी पिंकी, 18 वर्षीय बेटी खुशी, 16 वर्षीय बेटी सृष्टि, 12 वर्षीय बेटी आकांक्षा और 9 वर्षीय बेटा शौर्य शामिल है। सूत्रों के मुताबिक दिनेश के दूसरे कमरे में होने के कारण वह सुरक्षित है। धमाके के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। घर में रखे सिलेंडर सुरक्षित हैं।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ। जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेरिकेट लगाकर घटनास्थल पर लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया। घटना के कुछ देर बाद ही एसपी सिटी एवं सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए। घायलों का सजनपुर स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।