Champaign Meeting for Home Tax Reassessment Scheduled on April 13 गृह कर के पुन:निर्धारण के लिए 13 को होगी बैठक, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsChampaign Meeting for Home Tax Reassessment Scheduled on April 13

गृह कर के पुन:निर्धारण के लिए 13 को होगी बैठक

चम्पावत नगर पालिका परिषद द्वारा 13 अप्रैल को गृह कर पुन: निर्धारण के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जिसमें जनप्रतिनिधियों और नागरिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 11 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
गृह कर के पुन:निर्धारण के लिए 13 को होगी बैठक

चम्पावत। नगर पालिका परिषद चम्पावत की ओर से शहर के सभी वार्डो में गृह कर पुन: निर्धारण के संबंध में 13 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। नागरिकों की ओर से गृह कर के पुन: निर्धारण के लिए लंबे समय से मांग उठाई जा रही है। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन गोरलचौड़ मार्ग स्थित वन पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिसमें गृह कर के निर्धारण के लिए जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से सहयोग और उचित दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए गृह कर निर्धारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यह बैठक नगर के राजस्व प्रबंधन एवं नागरिक सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी। उन्होंने सभी संबंधितों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण विषय पर सहयोग प्रदान करें। गौरतलब है कि नगर में गृह कर के अनियमित होने के कारण नागरिकों को जल कर सहित अन्य करों और टैक्स के भारी भरकम बिलों का भुगतान करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।