Katrina Kaif Career Top 10 Flop Movies Her Disaster Film With Shah Rukh Aamir And Salman khan कटरीना कैफ की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में, सलमान-आमिर-शाहरुख के साथ ये मूवी बुरी तरह पिटी
Hindi Newsफोटोमनोरंजनकटरीना कैफ की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में, सलमान-आमिर-शाहरुख के साथ ये मूवी बुरी तरह पिटी

कटरीना कैफ की टॉप 10 फ्लॉप फिल्में, सलमान-आमिर-शाहरुख के साथ ये मूवी बुरी तरह पिटी

कटरीना कैफ कई सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं। अब तक उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं और कई सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया है। लेकिन कुछ ऐसी भी उनकी फिल्में हैं जो चली नहीं हैं।

Sushmeeta SemwalFri, 11 April 2025 12:17 PM
1/11

कटरीना कैफ की फिल्में

कटरीना कैफ ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत फिल्म बूम से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि उनकी कुछ फिल्में चली भी नहीं हैं इसलिए बताते हैं उनकी टॉप 10 फ्लॉप फिल्मों के बारे में।

2/11

जीरो

साल 2018 में रिलीज हुई कटरीना की फिल्म जीरो जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा थे। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी।

3/11

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

वहीं उसी साल रिलीज हुई कटरीना की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जिसमें उनके साथ आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख थे, यह भी फ्लॉप थी।

4/11

जग्गा जासूस

वहीं साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म जग्गा जासूस तो बुरी तरह फ्लॉप थी। इस फिल्म में कटरीना के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में थे।

5/11

बार बार देखो

कटरीना की फिल्म बार बार देखो जो साल 2016 में रिलीज हुई थी यह भी फ्लॉप थी। इस फिल्म में कटरीना के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे।

6/11

फितूर

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म फितूर भी फ्लॉप थी जिसमें कटरीना के साथ आदित्य रॉय कपूर भी थे।

7/11

फैंटम

इसके बाद आती है कटरीना की फिल्म फैंटम जिसमें उनके साथ सैफ अली खान लीड रोल में थे। यह फिल्म भी फ्लॉप थी।

8/11

युवराज

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म युवराज जिसमें कटरीना के साथ सलमान खान थे। यह भी बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।

9/11

हमको दीवाना कर गए

इसके बाद आती है कटरीना की फिल्म हमको दीवाना कर गए जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, बिपाशा बसु भी थे। यह फिल्म भी फ्लॉप थी।

10/11

बूम

कटरीना की फिल्म बूम जिसके जरिए कटरीना ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था, यह भी फ्लॉप थी। इस फिल्म में कटरीना के साथ अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी थे।

11/11

तीस मार खान

साल 2010 में रिलीज हुई कटरीना की फिल्म तीस मार खान जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार थे वह भी फ्लॉप थी।