Murder Case Filed Against Neighbor in Aarti s Mysterious Death युवती की मौत प्रकरण में पड़ोसी के खिलाफ केस, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMurder Case Filed Against Neighbor in Aarti s Mysterious Death

युवती की मौत प्रकरण में पड़ोसी के खिलाफ केस

सितारगंज में सिसौना में एक युवती आरती की संदिग्ध मौत के मामले में पड़ोसी युवक आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरती का परिवार आकाश पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहा है। घटना की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 11 April 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
युवती की मौत प्रकरण में पड़ोसी के खिलाफ केस

सितारगंज। सिसौना में मंगलवार की रात्रि युवती की मौत के प्रकरण में पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सुविता पत्नी हरचरन सिंह ने दर्ज कराये मुकदमे में कहा है कि उसकी 26 वर्षीय बहन आरती अपनी पुत्री के साथ सिसौना में मायके में रह रही। वह तलाकशुदा थी। आरती का पड़ोसी आकाश के घर आना-जाना था। सुविता के अनुसार उसकी बहन आरती ने बताया था कि आकाश ने परेशान किया हुआ था। आये दिन मारपीट करता है। आठ अप्रैल की मध्य रात्रि के बाद आकाश ने फोन कर आरती के सांस नहीं चलने की जानकारी दी थी। आकाश के घर पहुंचे तो आरती आकाश के कमरे में बैड से नीचे पड़ी हुयी थी। परिजन आरती को सीएचसी सितारगंज ले गये। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आकाश ने परिजनों को बताया कि आरती ने फांसी लगायी थी। सुविता ने बहन की आत्महत्या के लिए आकाश को जिम्मेदार बताया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।