भारत में जल्द आ रही KTM की ये धांसू बाइक, लॉन्च से पहले फिर हुई स्पॉट; जान लीजिए पूरी डिटेल्स
दिग्गज बाइक निर्माता KTM भारत में नई 390 SMC R को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी बाइक को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करेगी।

दिग्गज बाइक निर्माता KTM भारत में नई 390 SMC R को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी बाइक को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करेगी। अब लॉन्च से कंपनी लगातार इसकी टेस्टिंग कर रही है। इसी क्रम में हाल ही में इसका एक टेस्ट म्यूल देखा है। बता दें कि केटीएम 390 SMC R कंपनी की नई 390 एडवेंचर और अपकमिंग 390 एंड्यूरो R पर बेस्ड है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kawasaki KX65
₹ 3.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kawasaki KLX 230
₹ 3.3 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki KLX 110RL
₹ 3.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha MT-15 V2
₹ 1.69 - 1.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाई शॉट्स के अनुसार, अपकमिंग बाइक में 17-इंच का स्पोक व्हील्स होगा। जबकि बाइक में आगे की तरफ WP एपेक्स USD फोर्क्स हैं जो कम्प्रेशन और रिबाउंड के लिए पूरी तरह से एडजस्टेबल हैं। वहीं, रियर WP मोनोशॉक रिबाउंड और प्रीलोड के लिए एडजस्टेबल है। इसके अलावा, इसमें सुपरमोटो ABS मोड के साथ डुअल-चैनल ABS भी है।
इतनी हो सकती है कीमत
अगर पावरट्रेन की बात करें तो KTM 390 SMC R में एडवेंचर और ड्यूक रेंज का वही 399cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा। यह इंजन 45.3bhp की अधिकतम पावर और 39Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर एंड्यूरो की तरह ही इसमें एक छोटी 4.3-इंच TFT स्क्रीन है। न्यूज वेबसाइट, bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, बाइक की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।