E20 compliant 2025 MG Hector launched at Rs 13.99 lakh in india, check details MG की ये भौकाली SUV हुई लॉन्च, अब E20 फ्यूल से भी दौड़ जाएगी; कीमत ₹14 लाख से भी कम, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़E20 compliant 2025 MG Hector launched at Rs 13.99 lakh in india, check details

MG की ये भौकाली SUV हुई लॉन्च, अब E20 फ्यूल से भी दौड़ जाएगी; कीमत ₹14 लाख से भी कम

MG की नई भौकाली SUV 2025 हेक्टर लॉन्च हो चुकी है। अब ये एसयूवी E20 फ्यूल पर भी दौडे़गी। कंपनी ने इसकी कीमत 14 लाख रुपये से भी कम रखी है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
MG की ये भौकाली SUV हुई लॉन्च, अब E20 फ्यूल से भी दौड़ जाएगी; कीमत ₹14 लाख से भी कम

अगर आप एक दमदार, स्टाइलिश और फीचर से भरपूर SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि JSW MG मोटर इंडिया ने 2025 MG हेक्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। लेकिन, सबसे बड़ी बात ये है कि अब ये SUV E20 पेट्रोल के लिए कंप्लायंट हो चुकी है। यानी यह 20% एथनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल पर भी आराम से चलेगी।

ये भी पढ़ें:बस खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
MG Hector Plus

MG Hector Plus

₹ 17.5 - 23.67 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 22.24 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG Hector

MG Hector

₹ 14 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar

₹ 14.99 - 21.7 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line

₹ 16.82 - 20.45 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Harrier

Tata Harrier

₹ 15 - 26.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

E20 पेट्रोल और क्यों जरूरी है?

E20 का मतलब है कि ऐसा पेट्रोल जिसमें 20% एथनॉल और 80% रेगुलर पेट्रोल मिलाया गया हो। भारत सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2025 के बाद बनी सभी पेट्रोल कारों के लिए E20 कंप्लायंट होना जरूरी कर दिया गया है। MG हेक्टर अब इस नए फ्यूल स्टैंडर्ड को सपोर्ट करती है, जिससे यह कार पर्यावरण के लिए बेहतर और भविष्य के लिए तैयार है।

इंजन ऑप्शन: पेट्रोल और डीजल दोनों में दम

इंजन टाइपपावर (bhp)टॉर्क (Nm)ट्रांसमिशन
1.5L टर्बो पेट्रोल142 bhp250 Nm6-स्पीड मैनुअल / CVT ऑटोमैटिक
2.0L डीजल168 bhp350 Nm6-स्पीड मैनुअल

इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध है। वहीं, डीजल वैरिएंट में ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं मिलता है।

मिडनाइट कार्निवल ऑफर

MG हेक्टर (Hector) के साथ इस बार कंपनी ने खास मिडनाइट कार्निवल (Midnight Carnival) भी लॉन्च किया है, जो जून 2025 तक हर वीकेंड रात 12 बजे तक शोरूम खुले रहने की सुविधा देता है।

5 साल तक रोडसाइड असिस्टेंस

इस कैम्पेन में मिलने वाले जबरदस्त फायदे की बात करें तो इसमें 4 लाख तक के कुल बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसके तहत 2 साल की अतिरिक्त वारंटी (या 1 लाख किमी) मिल रही है। वहीं, कुल 5 साल तक रोडसाइड असिस्टेंस मिल रहा है। इसके अलावा RTO फीस पर 50% छूट मिल रही है। साथ ही MG एक्सेसरीज पर ऑफर दे रही है। इसके 20 खुशकिस्मत खरीदारों को लंदन ट्रिप का मौका मिल सकता है।

क्यों चुनें MG हेक्टर?

इस एसयूवी में स्टाइलिश और दमदार लुक मिलता है। ये एसयूवी पावरफुल इंजन ऑप्शन से लैस है। इसमें फीचर्स की भरमार है। सबसे खास बात यह है कि अब ये E20 फ्यूल के लिए तैयार है। इसमें कम कीमत में जबरदस्त बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगे

कंपनी ने क्या कहा?

JSW MG मोटर इंडिया हेड ऑफ सेल्स राकेश सेन ने कहा कि MG हेक्टर (Hector) की लोकप्रियता उसकी क्वॉलिटी का प्रमाण है। E20 कंप्लायंट वर्जन लाकर हम पर्यावरण की रक्षा के लिए भी अपना योगदान दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।