Volkswagen Debuts 3 New Near Production Concepts with 1000Km Range, check all details गजब! फॉक्सवैगन ले आई 1,000km की रेंज देने वाली ये धाकड़ ई-कार, सामने आई कंपनी के 3 कॉन्सेप्ट मॉडलों की पहली झलक, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Debuts 3 New Near Production Concepts with 1000Km Range, check all details

गजब! फॉक्सवैगन ले आई 1,000km की रेंज देने वाली ये धाकड़ ई-कार, सामने आई कंपनी के 3 कॉन्सेप्ट मॉडलों की पहली झलक

फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने हाल ही में 3 धांसू कॉन्सेप्ट मॉडल्स की झलक दिखाई है। इन ई-कारों में सिंगल चार्ज में 1000 किमी. तक का सफर करने की क्षमता है। आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
गजब! फॉक्सवैगन ले आई 1,000km की रेंज देने वाली ये धाकड़ ई-कार, सामने आई कंपनी के 3 कॉन्सेप्ट मॉडलों की पहली झलक

कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने ऑटो शंघाई 2025 (Auto Shanghai 2025) शो में 3 नए कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा उठाया है, जो आने वाले समय में पूरी तरह से प्रोडक्शन मॉडल बन जाएंगे। इन कारों के नाम फॉक्सवैगन ID. AURA, फॉक्सवैगन ID. ERA और फॉक्सवैगन ID. EVO हैं। इन तीनों कॉन्सेप्ट कारों को चीनी बाजार के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने इन्हें अपने 3 पार्टनरशिप FAW-फॉक्सवैगन, SAIC फॉक्सवैगन और फॉक्सवैगन Anhui के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें:बस खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
BMW i4

BMW i4

₹ 72.5 - 77.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv

Tata Curvv

₹ 10 - 19.52 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar

Mahindra Thar

₹ 11.5 - 17.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N

₹ 13.99 - 24.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

फॉक्सवैगन ID. ERA- 1000km की रेंज के साथ आएगी

इन तीनों में सबसे ज्यादा चर्चा ID. ERA की हो रही है, जिसकी खासियत इसकी रेंज एक्सटेंडर टेक्नोलॉजी है। यह 3-रो वाली एसयूवी एक ऐसा जनरेटर लेकर आती है, जो चलते-चलते बैटरी को चार्ज करता है। ID. ERA की कुल ड्राइविंग रेंज 1000 किमी. से भी ज्यादा है, जो भारत जैसे बड़े देशों में भी एक बड़ी जरूरत बन सकती है।

ID. EVO – यंग जेनरेशन के लिए डिजिटल फोकस कार

ID. EVO को खासतौर पर युवा खरीदारों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें 800-वोल्ट प्लेटफॉर्म हैं, जो फास्ट चार्जिंग और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसमें जोनल (Zonal) इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर मिलता है। यानी कार के अलग-अलग हिस्से स्मार्ट तरीके से जुड़े रहते हैं।

Volkswagen Production Concepts

इसके अलावा ओवर द एयर (Over-the-air) अपडेट्स सिस्टम मिलता है। जैसे आपका मोबाइल अपडेट होता है, वैसे ही कार भी अपडेट होती रहेगी। इसमें फुल साइज इलेक्ट्रिक SUV है, जो ID. UNYX सीरीज का हिस्सा है।

ID. AURA– सस्ती और स्मार्ट इलेक्ट्रिक कार शहरों के लिए

ID. AURA को बनाया शहरी ग्राहकों के लिए गया है, जो एक किफायती, स्मार्ट और जीरो-एमिशन विकल्प तलाशते हैं। इसके खासियत की बात करें तो कॉम्पैक्ट मेन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें ह्यूमनॉइड AI असिस्टेंट और नेचुरल वॉयस कमांड मिलता है। इसमें स्मार्टफोन जैसे UI सिस्टम मिलता है, जिससे कार को चलाना उतना ही आसान है, जितना फोन को चलाना। फॉक्सवैगन (Volkswagen) का कहना है कि यह मॉडल ऑटोमेटेड ड्राइविंग को आम लोगों तक पहुंचाएगा।

AI और ऑटोमेटेड ड्राइविंग का जबरदस्त इस्तेमाल

ये तीनों ही मॉडल्स में फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने AI इंटिग्रेशन पर खास जोर दिया है। कंपनी का लक्ष्य है कि 2026 तक ये कारें Level 2++ ऑटोनॉमी हासिल कर लें, यानी कुछ समय बाद ये कारें खुद से ओवरटेक, लेन चेंज, ट्रैफिक मर्ज करने में सक्षम होंगी।

2027 तक लॉन्च होंगे प्रोडक्शन मॉडल

फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने साफ कर दिया है कि ये तीनों मॉडल्स 2027 तक प्रोडक्शन में आ जाएंगे। साथ ही कंपनी का प्लान है कि चीन में 30 से ज्यादा नई कारें लॉन्च की जाएंगी, जिनमें से 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड (NEVs) होंगी।

ये भी पढ़ें:सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगे

भारत के लिए क्या मतलब है?

अगर फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपने इन नए मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करता है, तो भारत जैसे देश जहां ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा है, वहां इन कारों की बड़ी डिमांड हो सकती है। 1000 किलोमीटर की रेंज, AI फीचर्स, और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, इन सबके साथ फॉक्सवैगन (Volkswagen) का ये कदम वाकई इलेक्ट्रिक फ्यूचर की एक झलक देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।