₹60000 में खरीद लिया सस्ता ओला स्कूटर, अब जान लो बैटरी चेंज कराने का खर्च; कीमत होश उड़ा देगी!
ओला इलेक्ट्रिक भले ही देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी का ताज गवां चुकी है, लेकिन आज भी उसके पोर्टफोलियो में सबसे सस्ते और लंबी रेंज वाले मॉडल शामिल हैं।

ओला इलेक्ट्रिक भले ही देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी का ताज गवां चुकी है, लेकिन आज भी उसके पोर्टफोलियो में सबसे सस्ते और लंबी रेंज वाले मॉडल शामिल हैं। कंपनी की सबसे सस्ती S1 Z सीरीज है। इस सीरीज में दो मॉडल Z और Z+ शामिल हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज 59,999 रुपए है। इन स्कूटर्स में 3kW का बैटरी पैक मिलता है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 146Km की रेंज देता है। कंपनी अपने स्कूटर की बैटरी पर 8 साल या 80 हजार किलोमीटर की वारंटी भी देती है। इसके बाद भी कई कंडीशन ऐसी होती हैं जब आपको स्कूटर की बैटरी चेंज कराने की नौबत आ जाती है। वहीं, बैटरी का नई खर्च आपको जेब से देना पड़ता है।
दरअसल, ओला स्कूटर पर मिलने वाली वारंटी में बैटरी कवर नहीं होगी। यानी किसी वजह से बैटरी डैमेज होती है तब कंपनी इसे फ्री में रिप्लेस नहीं करेगी। जैसे, बैटरी में आग लगना, पानी से खराब होना या फिर अन्य कारण से डैमेज होने शामिल हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको ओला की बैटरी को बदलाना पड़ेगा। अब आपसे ये कहा जाए कि बैटरी बदलाने का खर्च आपका पूरा बजट बिगाड़ देगा। evindia की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओला की 3kWh की नई बैटरी की कीमत करीब 70,000 रुपए है। इस तरह ये बैटरी स्कूटर की कीमत से भी महंगी हो जाती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ola Electric S1 Z
₹ 59,999 - 64,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Okinawa R30
₹ 61,998

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

EeVe Ahava
₹ 62,499

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Amo Mobility Feisty EV
₹ 62,180

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Amo Mobility Brisk
₹ 62,913

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
YObykes Yo Edge DX
₹ 62,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का खर्च | |
मॉडल | बैटरी का खर्च |
S1 Pro | 87,000 से 90,000 रुपए |
S1 Air | 70,000 रुपए |
S1 X (4kWh) | 80,000 से 85,000 रुपए |
S1 X (3kWh) | 70,000 रुपए |
S1 X (2kWh) | 55,000 रुपए |
S1 X+ | 70,000 रुपए |
evindia से ली गई डिटेल। |
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की अलग-अलग वैरिएंट की कीमतों की जानकारी evindia ने अपने एक आर्टिकल में शेयर की है। उसके मुताबिक, S1 प्रो की बैटरी की कीमत 87,000 से 90,000 रुपए, S1 एयर की बैटरी की कीमत 70,000 रुपए, S1 X (4kWh) की बैटरी की कीमत 80,000 से 85,000 रुपए, S1 X (3kWh) की बैटरी की कीमत 70,000 रुपए, S1 X (2kWh) की बैटरी की कीमत 55,000 रुपए और S1 X+ की बैटरी की कीमत 70,000 रुपए है। पहले भी बैटरी की कीमतें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आ चुकी हैं।
डिस्क्लेमर: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों को लेकर लाइव हिन्दुस्तान किसी तरह का दावा नहीं करता। स्कूटर की बैटरी की कीमत को आप ओला के एक्सपीरियंस सेंटर में जाकर भी पता लगा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।