इस कंपनी की बाइक, स्कूटर का पूरा देश दीवाना; टीवीएस, होंडा, बजाज भी छूटी पीछे, बेच डाली 50 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर
हीरो मोटोकॉर्प की टू-व्हीलर भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पसंद की जाती है। बता दें कि FY 2025 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में कुल 54,45,251 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।

हीरो मोटोकॉर्प की टू-व्हीलर भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पसंद की जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि FY 2025 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय मार्केट में कुल 54,45,251 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इस दौरान सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर बिक्री में 0.89 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी FY 24 में यह आंकड़ा 53,97315 यूनिट था। आइए जानते हैं इस दौरान 10 सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
17% बढ़ गई होंडा की बिक्री
बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा रही। होंडा ने इस दौरान 16.99 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 47,89,283 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस मोटर रही। टीवीएस ने इस दौरान 11.28 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 33,01,781 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज ऑटो रही। बजाज ऑटो ने इस दौरान 2.17 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 21,54,467 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Hero Lectro F6i
₹ 57,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Electric Photon
₹ 1.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Lectro H3
₹ 27,999 - 30,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Lectro C5X
₹ 41,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Electric Flash
₹ 59,640

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सातवें नंबर पर रही यामाहा
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुजुकी रही। सुजुकी ने इस दौरान 15.85 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 9,82,007 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड रही। रॉयल एनफील्ड ने इस दौरान 7.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,43,058 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा रही। यामाहा ने इस दौरान 7.09 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,49,900 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।
आठवें नंबर पर रही ओला इलेक्ट्रिक
बिक्री कि इस लिस्ट में आठवें नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक रही। ओला इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 4.26 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,44,009 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में एथर एनर्जी रही। एथर एनर्जी ने इस दौरान 19.95 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,30,944 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक रही। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 28.41 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 40,162 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।