Kedarnath helicopter service 39 thousand bookings within 15 minutes this many tickets will be booked with one ID केदारनाथ हेली सेवा के लिए 15 मिनट के अंदर 39 हजार बुकिंग, 1 आईडी से मिलेंगी इतनी टिकटें, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath helicopter service 39 thousand bookings within 15 minutes this many tickets will be booked with one ID

केदारनाथ हेली सेवा के लिए 15 मिनट के अंदर 39 हजार बुकिंग, 1 आईडी से मिलेंगी इतनी टिकटें

  • आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मई महीने के 38,850 टिकट बुक हुए। केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं। धाम के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और आईआरसीटीसी वेबसाइट www.heliyatra.irctc. co.in के जरिए हेली सेवा की बुकिंग ले रहे हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ हेली सेवा के लिए 15 मिनट के अंदर 39 हजार बुकिंग, 1 आईडी से मिलेंगी इतनी टिकटें

Kedarnath Helicopter Booking:उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों के साथ ही धामी सरकार की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेषकर केदारनाथ धाम को लेकर लोगों की श्रद्धा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हेली सेवा की बुकिंग मंगलवार सुबह 12 बजे खुलने के मात्र 15 मिनट के भीतर ही पूरे माह के स्लॉट फुल हो गए।

इस दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मई महीने के 38,850 टिकट बुक हुए। केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुल रहे हैं। धाम के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और आईआरसीटीसी वेबसाइट www.heliyatra.irctc. co.in के जरिए हेली सेवा की बुकिंग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें:केदारनाथ के पास खतरनाक वायरस मिलने के बाद अलर्ट,चारधाम रूट पर आप कितने सुरक्षित?

इसके तहत मई महीने के लिए आठ अप्रैल को बुकिंग स्लॉट खुलने के 15 मिनट के अंदर ही सारी टिकटें बिक गईं। टिकट बुक कराने को लेकर मची मारामारी के चलते साइट पर लोड बढ़ गया। इससे साइट खुलने में परेशानी भी हुई।

टिकट बुक करने से चूक गए लोगों को अब जून के लिए स्लॉट खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। मालूम हो कि केदारनाथ धाम के लिए पवन हंस, आर्यन एविएशन, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट, हेली सेवा की सुविधा दे रही हैं।

एक आईडी से 6 टिकट ही बुक होगी

एसीईओ यूकाडा दयानंद सरस्वती ने बताया, केदारनाथ हेली सेवा के तहत 1295 यात्री रोज के हिसाब से टिकट बुक की गई हैं। चूंकि यात्रा दो मई से शुरू हो रही है, ऐसे में मई में 30 दिन के लिए करीब 38,850 टिकट बुक किए।

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा: भक्तजनों के लिए बड़ा अपडेट, रजिस्ट्रेशन से जुड़ा हुआ है मामला

केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे

चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुलने की तिथि तय की जा चुकी है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।

चारधाम के लिए ऐसे करांए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड चारधाम के लिए वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराया जा सकेगा। साथ ही मोबाइल ऐप touristcareuttarakhand पर भी पंजीकरण कराया जा सकेगा। हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए हेली टिकट heliyatra.irctc.co.in पर बुक किए जा सकेंगे।

इसके लिए बुकिंग अप्रैल पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर श्रद्धालु 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलीफोन नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी संपर्क कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।