फर्रुखाबाद में झगड़े में लाठी-डंडे चले, दो घायल
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के मोहल्ला नया गनीपुर में नालियों की सफाई के दौरान एक युवक ने पानी गली में छोड़ दिया। पड़ोसी तहसीन खान ने विरोध किया, जिसके बाद युवक ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। तहसीन के भाई समसुद्दीन ने...
फर्रुखाबाद। झगड़े में लाठी डंडे चलाए गए इसमें दो लोग घायल हो गए घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है । नगर नवाबगंज के मोहल्ला नया गनीपुर में नगर पंचायत की तरफ से नालियों की सफाई की जा रही है। नया गनीपुर निवासी एक युवक ने अपने घर का पानी गली की नाली में छोड़ दिया। जिसपर पड़ोसी तहसीन ख़ाँ ने पानी छोड़ने का बिरोध किया तो युवक गालीगलौज करने लगा। गालीगलौज का बिरोध करने पर युवक ने तहसीन खां को लाठी डंडे से मारपीट कर दी। बचाने आये भाई समसुद्दीन को भी मारपीट कर दी। मारपीट में तहसीन खां चोटिल हो गया। थाना पुलिस को तहसीन खां ने दो नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही जा भरोसा दिया। झगड़े को लेकर एक परिवार के लोग परेशान हो रहे हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।