पेड़ से लटका अज्ञात युवक का शव
शिवहर के तरियानी थाने के औरा मालिकाना गांव में एक पेड़ से लटका एक अज्ञात युवक का शव शनिवार को मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि...

शिवहर। जिले की तरियानी थाने के औरा मालिकाना गांव के सरेह में एक पेड़ से लटका एक अज्ञात युवक का शव शनिवार की सुबह बरामद किया गया। सुबह में गांव के लोग जब उधर गए तो पेड़ में लटका शव देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को। पुलिस ने पहुंचकर पैर में लटके शव को उतारा तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तरियानी के थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को बर्फ से ढक कर रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है।
आसपास के क्षेत्र में पता लगाया गया है मृतक युवक तरियानी क्षेत्र का नहीं लगता है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव की पहचान के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।