पीएम-सीएम के आगमन को लेकर तैयारी बैठक
सीतामढ़ी में भाजपा कार्यालय सीमरा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के कार्यक्रम और उपमुख्यमंत्री विजय सिंह के आगमन की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मनीष कुमार गुप्ता...

सीतामढ़ी। जिला भाजपा कार्यालय सीमरा में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को तैयारी बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मधुबनी में 24 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तथा आज मंगलवार को सीतामढ़ी आगमन पर उपमुख्यमंत्री विजय सिंह के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रुप में विधायक मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे।बैठक में नर्णिय लिया गया कि सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु 100 बसों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को ले जाया जाएगा। 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक गांव चलो अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत और वार्ड में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में विधानसभा प्रभारी दीपलाल बघेला, मंडल प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष गगनदेव यादव, अंशुल प्रकाश, नवीन कुशवाहा, बैजू कुशवाहा, टिंकू शर्मा, राजाराम सिंह, सुजीत कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।