Tragic Accident 20-Year-Old Roshan Kumar Dies After Hit-and-Run in Nanpur सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Accident 20-Year-Old Roshan Kumar Dies After Hit-and-Run in Nanpur

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

नानपुर में एक युवक रौशन कुमार, जो बाइक से अपने घर लौट रहा था, को अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह घटना 100 मीटर की दूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 18 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

नानपुर। पुपरी रुन्नीसैदपुर स्टेट हाई वे के यददुपटी में बुधवार की रात नानपुर दक्षिणी पंचायत के बैंगहा निवासी रौशन कुमार उम्र 20वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बाइक से रात 8 बजे अपने बहन के घर पुपरी से घर बैंगहा वापस लौट रहा था। इसी बीच अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी।जख्मी को लोगों ने पुपरी सीएचसी ले गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जैसे ही गांव में युवक के मौत की खबर आई। गांव में कोहराम मच गया। मां ललिता देवी का रोते रोते बुरा हाल है। मां को सांत्वना देने के लिए कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इधर सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध सिंह ने परिजनों को करवाई का आश्वाशन दिया। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। लोगों ने बताया कि 100 मी की दूरी में बीते तीन दिनों में यह दूसरी घटना है। जिसमें दोनों बार बाइक चालक की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।