Villagers Protest Bridge Construction in Sitamarhi Citing Safety Concerns डुमरिया घाट में पुल निर्माण का विरोध, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsVillagers Protest Bridge Construction in Sitamarhi Citing Safety Concerns

डुमरिया घाट में पुल निर्माण का विरोध

सीतामढ़ी में बेलसंड-मीनापुर पथ पर डुमरिया घाट के निकट पुल निर्माण का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आवेदन देकर एसडीओ और डीएम से पुल निर्माण रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि पुल बनने से आसपास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 18 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
डुमरिया घाट में पुल निर्माण का विरोध

सीतामढ़ी। बेलसंड-मीनापुर पथ में डुमरिया घाट के निकट सड़क में पुल निर्माण का विरोध आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग कर रहे है। इस संबंध में एसडीओ बेलसंड व डीएम को आवेदन देकर पुल निर्माण नहीं करने की मांग किया है। कौशल किशोर भगत, विन्देश्वर भगत, गोपाल भगत, इंदल कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, राजेश दास, रंजीत राय, दिनेश पांडेय समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में मांग है कि उक्त स्थल के सामने बस्ती है। पुल निर्माण होने से सरैया, बेलसंड खुर्द, गोठवारा, दयानगर, चंदौली, रामनगर, नगर पंचायत बेलसंड के वार्ड 11, वार्ड 13, वार्ड सात आदि के जानमाल की क्षति होगी।

जग्रनाथ सिंह कॉलेज, आईटीआई सहित एक दर्जन स्कूल सीधे पानी के धार के सामने पड़ेंगे। जिससे करोड़ों की जानमाल की क्षति होगी। सड़क की मरम्मत बालू व मिट्टी से भर कर चालू कर दिया गया है। अब सिर्फ कालीकरण बाकी है। 2004 में भी हुआ था विरोध प्रदर्शन इसी जगह वर्ष 2004 में पुल निर्माण का विरोध किया गया था। रंजीत राय, दिनेश पांडेय, दिलिप, नुनु कुमार, सुबोध , जयप्रकाश मनोज पांडेय, सुनिल गुप्ता आदि ग्रामीणों ने बताया कि उस समय विरोध के बाद तत्कालिन प्रशासनिक पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से पुल निर्माण नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।