कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में कराएं शत-प्रतिशत नामांकन
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।लगाम में हुए आतंकी हमला पर पूरे देश में आक्रोश है। शहीद हुए भारतीय लोगों के आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के चाडी बाजार पर आतंकी...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व विभाग के संपूर्ण कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को हुई। बैठक में जिले में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं व विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने की। बैठक में सभी बीईओ को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराने का निर्देश दिया। नियमित निरीक्षण करें व जहां नामांकन कम है, वहां नामांकन सुनिश्चित कराएं। प्राथमिक स्कूल जो भूमि के अभाव में अन्य स्कूल में शिफ्ट कर चलाया जा रहा है, डीएएम ने सभी बीईओ अपने सीओ से संपर्क करेंगे। बैठक में डीएम ने सभी नए बीईओ को अपने मूल विभाग के अलावा शिक्षा विभाग के कार्यों को तत्परता से करने व कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। वहीं, ई शिक्षा कोष पोर्टल पर सभी बीईओ अपने प्रखंड के सभी हाई स्कूलों का रिक्वायरमेंट को भरेंगे, कहां-कहां भूमि की उपलब्धता जरूरी है, इसकी जानकारी देंगे। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जो शिकायत आती है, उसका त्वरित निष्पादन संबंधित स्कूल की जांच कर करेंगे। बीईओ को टोला सेवक व तालमी मरकज की बहाली के लिए सर्वे का प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर साक्षरता संभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में भूमिहीन विद्यालयों की सूची तैयार कर संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी करने को कहा गया, ताकि वह राजस्व कर्मचारी या स्कूल के एचएम से संपर्क कर भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। वहीं चिन्हित की गई भूमि को सीओ जांच कर सीओ व बीईओ को भूमि उपलब्धता की सूची डीएम को संज्ञान में देते हुए शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीईओ को दिया गया। बैठक में डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार, डीपीओ एमडीएम जय कुमार, एडीपीसी मो. शाहिद मोबिन, एपीओ सुरेश राम, समेत सभी बीईओ समेत शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित थे। ज्ञानदीप र्पोटल पर रैडमाईजेशन कराकर बच्चों का हो शत-प्रतिशत नामांकन शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में ज्ञानदीप र्पोटल पर रैडमाईजेशन कराकर बच्चों का नामांकन शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया। वहीं छठे चरण के तहत नियुक्त किए गए शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण व बकाया राशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सुरक्षित शनिवार के तहत निर्धारित विभिन्न गतिविधियों को वार्षिक सारणी के अनुसार कराने का निर्देश दिया गया। जिले में चले नामांकन अभियान में आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चे नामांकित नहीं हुए हैं। इसे लेकर आईसीडीएस डीपीओ को निर्देश दिया गया कि सीडीपीओ , सेविका सहायकिा को निर्देश दे कि जो बच्चा छुटा है, उसका वर्ग एक में नामांकन कराएं। जो बच्चा निजी स्कूल में जा रहा और नामांकन करा लिया तो उसकी सूची जिला स्तर पर दे दें। महादलित टोला में विजिट बीईओ करने व वहां जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ या छुटा है, उसका शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।