राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी पक्षकारों की भीड़
पक्षकारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिवरसीवान। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में सिविल कोर्ट परिसर में लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत में...

सीवान। सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को सभी विषयों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत मे पक्षकारों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी थी। अपने- अपने मामलों के निष्पादन कराने के लिए पक्षकारों में गजब का उत्साह देखा जा रहा था। न्यायालय खुलते ही पक्षकार अपने-अपने मामले से संबंधित न्यायिक बेंच की तलाश कर रहे थे। वहीं न्यायालय कर्मियों के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में आए पक्षकारों को उनके मामले से संबंधित बेंच तक पहुंचाने का काम किया जा रहा था। पीएलबी पक्षकारों का नोटिस देखकर उनके बेंच तक पक्षकारों को पहुंचाने में सहयोग कर रहे थे। न्यायिक बेंच के द्वारा मामलों के निष्पादन कर देने के बाद पक्षकारों में काफी उत्साह देखा गया। मुकदमे बाजी से छुटकारा पाकर पक्षकारों के चेहरे पर काफी खुशी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।