शराब के साथ एक गिरफ्तार
सीवान में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार को बस स्टैंड के पास मो. रियाज नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 25 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युवक शराब लेकर आया है। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 22 April 2025 11:10 AM

सीवान। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सोमवार को शराब के साथ बस स्टैंड हनुमान मंदिर के समीप से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली निवासी मो. हदीश का पुत्र मो. रियाज है। पुलिस ने जांच के दौरान इसके पास से 25 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल करने में जुट गयी है। पुलिस ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड में एक युवक गाड़ी से उतरा है और बैग में शराब लिया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी के दौरान युवक को गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।