Power Supply Disruption in Siwan Maintenance Work Scheduled for Four Hours आंदर समेत कई गांवों में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPower Supply Disruption in Siwan Maintenance Work Scheduled for Four Hours

आंदर समेत कई गांवों में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली

सीवान, एक संवाददाता। लगाम में हुए आतंकी हमला पर पूरे देश में आक्रोश है। शहीद हुए भारतीय लोगों के आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के चाडी बाजार पर आतंकी हमले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 29 April 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
आंदर समेत कई गांवों में आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली

सीवान, एक संवाददाता। जिले के आंदर, जीरादेई व हुसैनगंज प्रखंड के कई गांवों में मंगलवार को चार घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मेंटनेंस कार्य होगा। आंदर के जेई राजीव रंजन ने जानकारी दी कि सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक मेंटनेंस कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान आंदर के लौकीपुर, मीरपुर, जीरादेई के बंथू व हुसैनगंज के करहनु पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी। जेई ने बताया कि इस मेंटनेंस कार्य का उद्देश्य आगामी दिनों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि बिजली कटौती के समय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें ताकि जरूरी कार्य प्रभावित नहीं हों। - बिजली बंद रहने का समय: मंगलवार, सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक - प्रभावित क्षेत्र: आंदर, जीरादेई, हुसैनगंज के लौकीपुर, मीरपुर, बंथू, करहनु गांव - कारण: गर्मी के दिनों में मेंटनेंस कार्य - उपभोक्ताओं से अपील: आवश्यक बिजली उपकरण पहले से चार्ज कर लें। जरूरी कार्यों को बिजली कटौती से पहले निपटा लें। वैकल्पिक व्यवस्था कर लें। सलाह - मोबाइल फोन, इनवर्टर व अन्य जरूरी उपकरणों को आज रात या सुबह जल्दी चार्ज कर लें। - अत्यधिक गर्मी को देखते हुए पानी का भंडारण कर लें। - जरूरी कामों जैसे प्रिंटिंग, कंप्यूटर कार्य आदि को कटौती के समय से पहले पूरा कर लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।