Suspicious Death of Woman in Siwan Investigation Underway संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSuspicious Death of Woman in Siwan Investigation Underway

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

सीवान के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भीठी में एक महिला शोभा देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वह जमीन की बिक्री के दौरान विवाद के बीच धक्का लगने से गिर गई। ग्रामीणों का कहना है कि वह पहले से बीमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 6 May 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
 संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

सीवान, निज प्रतिनिधि। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भीठी में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी। मृत महिला स्थानीय निवासी स्व. प्रभुनाथ प्रसाद की पत्नी शोभा देवी बतायी जा रही है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।बताया जाता है कि शोभा देवी ने अपनी जमीन किसी से बिक्री की थी। इधर क्रेता द्वारा जमीन पर पहुंचकर एक्वायर किया जा रहा था। इस दौरान एक दूसरा व्यक्ति पहुंचकर झगड़ने लगा। कुछ देर चले इस बहस के बीच जानकारी मिलने पर शोभा देवी भी मौके पर पहुंच गयी। कहासुनी के दौरान धक्का लगने से वह जमीन पर गिर गयी और मौत हो गयी।

ग्रामीणों का कहना है कि शोभा देवी पहले से भी बीमार चल रही थीं। जबकि कई लोगों का कहना है कि धक्का लगने से शोभा देवी की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि महिला की मौत की जानकारी है। हालांकि, अबतक परिजन की ओर से किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।