मोतिहारी में डेढ़ करोड़ का स्मैक जब्त, नेपाल से मंगाई गई थी खेप; बिहार में सूखे नशे की बढ़ रही लत?
- एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को इस खेप की गुप्त सूचना मिली थी। नकरदेई थाना पुलिस ने इस खेप को जब्त कर लिया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ड्रग्स माफिया नूर मोहम्मद के साथी नेपाल से स्मैक लेकर आ रहे थे।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद मादक पदार्थों की आवक बढ़ गयी है। पूर्वी चंपारण में सात किलो से ज्यादा स्मैक की खेप बरामद की गयी है जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने चार तस्करों को चिन्हित किया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि नेपाल के रास्ते यह खेप भेजी गयी है जिसे बिहार के विभिन्न जिलों में खपाने की योजना थी।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को इस खेप की गुप्त सूचना मिली थी। छापेमारी में नकरदेई थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस खेप को जब्त कर लिया गया। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ड्रग्स माफिया नूर मोहम्मद के साथी नेपाल से स्मैक लेकर आ रहे थे जिसे जब्त कर लिया गया लेकिन तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी ने कहा कि सूखे नशे के कारोबार और सेवन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को इसमें बड़ी कामयाबी मिली है।