sports stadium in punpun in 100 acres know about facilities क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और टेनिस, पटना में 100 एकड़ का स्पोर्ट्स स्टेडियम; क्या-क्या सुविधाएं होंगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़sports stadium in punpun in 100 acres know about facilities

क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और टेनिस, पटना में 100 एकड़ का स्पोर्ट्स स्टेडियम; क्या-क्या सुविधाएं होंगी

  • पुनपुन में बननेवाला स्टेडियम का पूरा परिसर 100 एकड़ में होगा। यहां सभी प्रमुख खेल के आयोजन की सुविधा रहेगी। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबाल, कुश्ती, बेडिमिंटन, टेनिस, खो-खो, कबड्डी, गोल्फ, मुक्केबाजी, बास्केटवॉल, मार्शन आर्ट आदि का आयोजन होना है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाTue, 4 March 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और टेनिस, पटना में 100 एकड़ का स्पोर्ट्स स्टेडियम; क्या-क्या सुविधाएं होंगी

राजधानी पटना से सटे पुनपुन के डुमरी मौजा में 100 एकड़ में स्पोटर्स स्टेडियम बनाया जाएगा। भूमि चिह्नित कर ली गई है। राज्य सरकार से सहमति मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यहां रैयती भूमि है। किसानों से भूमि अधिग्रहण का काम अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है। यहां बननेवाले स्टेडियम में 22 तरह के खेल आयोजित होंगे। यह स्टेडियम राजगीर से भी बड़ा होगा। प्रशासन की ओर से कार्ययोजना तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि राजगीर में 90 एकड़ में खेल परिसर बनाया गया है जबकि पुनपुन में बननेवाला स्टेडियम का पूरा परिसर 100 एकड़ में होगा। यहां सभी प्रमुख खेल के आयोजन की सुविधा रहेगी। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबाल, कुश्ती, बेडिमिंटन, टेनिस, खो-खो, कबड्डी, गोल्फ, मुक्केबाजी, बास्केटवॉल, मार्शन आर्ट आदि का आयोजन होना है। हालांकि प्रत्येक खेल के लिए कोर्ट या मैदान कितना क्षेत्र में होगा इसका निर्णय खेल विभाग की ओर से किया जाना है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर प्रशासन की ओर से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जानी है।

ये भी पढ़ें:स्कूल से खेलते हुए आटा चक्की पहुंच गई छात्रा, मशीन में फंसकर दो टुकड़ों में बंटी

खेल परिसर को अगले तीन साल के अंदर तैयार करने की योजना है। इसके लिए खेल विभाग और जिला प्रशासन की कई बैठकें भी आयोजित की जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि खेल परिसर बनाने का निर्णय पटना रिंग रोड के पास इसीलिए किया गया ताकि बाहर से खिलाड़ियों को आने जाने में सुविधा होगी। किसानों को मुआवजा देने के लिए राज्य सरकार से राशि आवंटन होने के बाद इस दिशा में तेजी से काम शुरू हो जाएगा।

डुमरी मौजा में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा

पुनपुन के डुमरी मौजा में 100 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। जिला प्रशासन की ओर से दो माह पहले इस मौजा में स्पोटर्स स्टेडियम बनाने के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया था। यह भूमि पटना- गया फोरलेन और बिहटा सरमेरा फोरलेन से सटा हुआ है। यहां पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट साढ़े आठ बजे, विमानों का नया टाइम टेबल

खिलाड़ियों के रहने की भी सुविधा होगी

स्पोटर्स स्टेडियम में बाहर के आने वाले खिलाड़ियों के रहने की भी सुविधा रहेगी। इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग आवासन की व्यवस्था रहेगी ताकि खेल प्रतियोगिता आयोजित होने पर खिलाड़ियों को पटना शहर में आने की जरूरत नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें:मारपीट कर मर्डर का गुनाह कबूल करवाना चाहती थी पुलिस, हिरासत में मौत पर परिजन