stone pelting on janardan singh sigriwal and dm in siwan district bihar बिहार में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला, मची अफरातफरी; 20 पर केस दर्ज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़stone pelting on janardan singh sigriwal and dm in siwan district bihar

बिहार में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला, मची अफरातफरी; 20 पर केस दर्ज

  • जब सांसद और प्रशासनिक टीम भूमि निरीक्षण कर वापस लौट रही थी तब अचानक कुछ ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि इस दौरान कुछ हमलावरों के हाथ में लाठी-डंडे भी थे। प्रशासनिक टीम ने किसी तरह वहां मोर्चा संभाला और सांसद तथा डीएम को सुरक्षित तरीके से वहां से निकाला गया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सीवानTue, 8 April 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला, मची अफरातफरी; 20 पर केस दर्ज

बिहार में सांसद जनार्दन सिग्रीवाल और उनके साथ मौजूद प्रशासनिक टीम पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव की वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। दरअसल सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मंगलवार को सीवान में मौजूद थे। सीवान में केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि निरीक्षण के लिए सांसद वहां पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरकेशपुर गांव में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जिलाधिकारी मुकुल कुमार के साथ भूमि निरीक्षण के लिए गए थे।

जब सांसद और प्रशासनिक टीम भूमि निरीक्षण कर वापस लौट रही थी तब अचानक कुछ ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। कहा जा रहा है कि इस दौरान कुछ हमलावरों के हाथ में लाठी-डंडे भी थे। प्रशासनिक टीम ने किसी तरह वहां मोर्चा संभाला और सांसद तथा डीएम को सुरक्षित तरीके से वहां से निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन हमले के दौरान अफरातफरी की स्थिति बन गई थी।

ये भी पढ़ें:बाल खींचकर बाहर निकाला फिर पीटा, बिहार में महिला कानूनगो से सरेआम हैवानियत
ये भी पढ़ें:नाखून उखाड़ा, पीटा फिर करंट लगा मारा, खौफनाक हत्याकांड से दलहा बिहार

मीडिया रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि अब इसपर पुलिसिया ऐक्शन शुरू हो चुका है। पुलिस ने 8 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय के लिए जिस जमीन का निरीक्षण करने सांसद गए थे उस जमीन पर पहले से कुछ गांव वालों का घर है और वो वहां रहते हैं। बताया जा रहा है कि सांसद और प्रशासनिक अमले के वहां पहुंचने के बाद यह बात फैल गई कि यह लोग जमीन खाली करवाने आए हैं जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिसके बाद पत्थऱबाजी की यह घटना हुई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जलते अग्निकुंड में 12 लोग गिरे, 3 महिलाएं बुरी तरह झुलसीं
ये भी पढ़ें:बिहार BJP चीफ दिलीप जायसवाल के आवास पर गार्ड ने सुसाइड कर लिया, खुद को गोली मारी