Bharat bandh live updates Bharat bandh in Bihar Labour organizations strike today banks will remain closed Bharat bandh in Bihar Live : बंद का असर पटना की सड़कों पर दिखना शुरू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bharat bandh live updates Bharat bandh in Bihar Labour organizations strike today banks will remain closed

Bharat bandh in Bihar Live : बंद का असर पटना की सड़कों पर दिखना शुरू

देश के विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की आज देशव्यापी हड़ताल है। नए मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के विरोध और बेरोजगारी-महंगाई, निजीकरण, एनआरसी-सीएए के खिलाफ उन्होंने इसका आह्वान किया है। हड़ताल को...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना। Wed, 8 Jan 2020 03:47 PM
share Share
Follow Us on
Bharat bandh in Bihar Live : बंद का असर पटना की सड़कों पर दिखना शुरू

देश के विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की आज देशव्यापी हड़ताल है। नए मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के विरोध और बेरोजगारी-महंगाई, निजीकरण, एनआरसी-सीएए के खिलाफ उन्होंने इसका आह्वान किया है। हड़ताल को विभिन्न श्रमिक संगठनों व वाम दलों ने भी समर्थन देने की घोषणा की है। वहीं, भारतीय मजदूर संघ इस हड़ताल से अलग रहेगा।

Live Updates

15:46- दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में भारत बंद के समर्थन में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

11:15 AM - पटना में 11 बजे के बाद बंद का असर सड़कों पर दिखना शुरू हुआ। कई बैंकों के बाहर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। डाकबंगला चौराहे पर भारी संख्या में बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए निकले। हालांकि इस दौरान प्रशासन भी मुश्तैद दिखा। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद दिखी। कई इलाकों के ऑटो और बस चल रहे हैं, वहीं कुछ जगहों पर बंद समर्थक और आम लोगों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई।

11:05 AMआम हड़ताल को लेकर जहानाबाद और अरवल में ट्रेड यूनियनों का आंदोलन, जगह, जगह सड़क को किया जाम, बैंकों में लटके ताले, सरकारी कार्यालय में भी दिख रहा हड़ताल का असर, सेविका, सहायिकाओं ने भी किया प्रदर्शन।

10:20 AM - सीवान में केंद्रीय श्रमिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

10:07 AM - केंद्रीय श्रमिक संगठन ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर बेगूसराय में भी कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम। बेगूसराय बस स्टैंड के समीप एनएच 31 को किया जाम। वहीं विभिन्न जगहों पर ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन। चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

 

बता दें कि इस हड़ताल के कारण बैंकों और बीमा कार्यालयों में कामकाज ठप है। राज्य के एआईबीईए, एआईबीओ समेत सभी बैंक कर्मचारी संगठनों, विद्युत कर्मचारी संगठनों, अभियंताओं से लेकर टेम्पो यूनियनों, जीवन बीमा निगम और करीब 250 किसान संगठनों ने हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। कुल 13 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए बिहार सरकार के सरकारी कर्मचारी भी शामिल होंगे। इस सम्बंध में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) महासचिव प्रेमचंद सिन्हा ने सरकार को सूचना भेज दी है।

खेत मजदूर, मनरेगा मजदूर, आशाकर्मियों, रसोइया संघ, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं, निर्माण मजदूरों, अन्य स्कीम वर्करों, संगठित क्षेत्र के कामगारों, छात्र-युवाओं ने भी समर्थन की घोषणा की है। बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पू) चालक संघ के महासचिव मुर्तज़ा अली ने परिवहन मंत्री को 8 जनवरी को राज्य भर में टेम्पो परिचालन बन्द रखने की जानकारी दी है।