हिन्दुस्तान स्पेशल: IIT पटना के 413 छात्रों को मिली नौकरी, सैलरी पैकेज जानकर रह जाएंगे दंग
IIT पटना के 12वें प्लेसमेंट सीजन में 413 छात्रों को जॉब ऑफर हुए। 162 कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया। बीटेक के छात्रों का औसत पैकेज 23.09 लाख, और अधिकतम 82.05 लाख सालाना पैकेज रहा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के 12वें प्लेसमेंट सीजन में छात्रों को रिकार्ड जॉब ऑफर मिले हैं। 2023 बैच के छात्रों के रीक्रूट्मेंट के लिए आईटी, फाइनेंस एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल समेत अन्य क्षेत्रों से संबंधित लगभग 162 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया। छात्रों को 413 जॉब के ऑफर दिए गए। यह लगातार दूसरा शैक्षणिक सत्र है, जिसमें आईआईटी पटना के छात्रों को 400 से अधिक जॉब ऑफर मिले हैं। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय नियोक्ताओं में एक्सेंचर जापान, राकुटेन जापान तथा डेनसो कॉर्पोरेशन ने 23 अंतरराष्ट्रीय ऑफर प्रदान किए, जो गत वर्ष कि तुलना में 130 प्रतिशत ज्यादा है।
वैश्विक आर्थिक मंदी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद आईआईटी पटना 2023 बैच के लिए विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष कंपनियों को आकर्षित करने में सक्षम रहा है। आईआईटी पटना के अभूतपूर्व प्लेसमेंट रिकॉर्ड के बारे में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. अश्विनी असाम ने कहा कि यह हमारे उत्कृष्ट प्लेसमेंट मजबूत शैक्षणिक माहौल, उद्योग-उन्मुखी अनुसंधान और नवाचार के प्रति हमारा व्यवहारिक दृष्टिकोण का प्रमाण है।
औसत पैकेज 23 लाख से ज्यादा
वर्ष 2023 के ग्रेजुएट बीटेक के छात्रों का औसत पैकेज 23.09 लाख रहा। वहीं अधिकतम पैकेज 82.05 लाख सालाना रहा। इसी तरह वर्ष 2023 में एमटेक स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 17.50 लाख और अधिकतम 46.38 लाख रुपए रहा। बीटेक कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में 100 %, धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग में 94.44%, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 89.19%, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 88.46%, सिविल इंजीनियरिंग में 87.10% और केमिकल इंजीनियरिंग में 84.21% प्लेसमेंट हुआ। बीटेक का कुल प्लेसमेंट प्रतिशत 91.26% रहा है।
इसी तरह, एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मेकाट्रोनिक्स, वीएलएसआई/एंबेडेड सिस्टम एवं मेटलर्जी एण्ड मटेरियल्स इंजीनियरिंग में 100% प्लेसमेंट दर्ज किए गए और अन्य स्ट्रीम ने भी प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है। कुल मिलाकर 2023 बैच के एमटेक में 84.51 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है। सूचना प्रौद्योगिकी/ सॉफ्टवेयर डोमेन से संबंधित कैम्पस करने वाली कम्पनियों की उपस्थिति 37% हिस्सेदारी के साथ टॉप पर रही है। इसके बाद एजुकेशन 10%, एनालिटिक्स / कंसल्टिंग 9%, एडुटेक्ट 7%, फिनटेक 7%, कोर 7%, अनुसंधान और विकास 4%, ई-कॉमर्स 4%, विनिर्माण 3% और अन्य में 7% का स्थान रहा हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिए इस सत्र में संस्थान में 30 की संख्या में स्टार्ट-अप ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रतिभाशाली छात्रों को फूल टाइम जॉब के लिए सेलेक्ट किया।
आकर्षक नौकरी के ऑफर मिल रहे
आईआईटी पटना के प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में आईआईटी पटना के प्लेसमेंट में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इसके स्नातकों को भारत और विदेशों में शीर्ष कंपनियों से आकर्षक नौकरी के प्रस्ताव मिल रहे हैं। संस्थान ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेने वाले भर्तीकर्ताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की है, जो आईआईटी पटना के कुशल पेशेवरों के लिए उद्योग में बढ़ती मांग को दर्शाता है। इस सत्र में विभिन्न डोमेन कि 40 से अधिक नई कंपनियों ने जिसमें प्रमुख रूप से जॉन डीयर, आरोमैटिक, जेवीस, अर्थमेट, नवी, हब्बलर, लेगेटो, जंगल गेम्स, पीआई इंडस्ट्रीज़ आदि ने पहली बार आईआईटी पटना के कैंपस रीक्रूटमेंट प्रक्रिया में भाग लिया।
शीर्ष इम्प्लॉयर्स की सूची
सीजन के शीर्ष नियोक्ताओं की सूची में गूगल, ऑरेकल, स्प्रिंकलर, एटलेसियन, मीडिया.नेट, आरती इंडस्ट्रीज, सैमसंग, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, अडोबी, जगुआर लैंड रोवर, ई ऐक्स एल आदि के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रम जैसे सी डॉट, बीईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) और सी डैक (सी डी ए सी) ने भी 2023 बैच के छात्रों का प्लेसमेन्ट किया है।