Sex Racket Divorcee love affair was locked in a room with three boys The villagers caught them all and submitted to Police 112 Sex Racket: तलाकशुदा का इश्क, तीन लड़कों के साथ कमरे में थी बंद; ग्रामीणों ने पकड़ा और..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex Racket Divorcee love affair was locked in a room with three boys The villagers caught them all and submitted to Police 112

Sex Racket: तलाकशुदा का इश्क, तीन लड़कों के साथ कमरे में थी बंद; ग्रामीणों ने पकड़ा और...

तलाकशुदा महिला का यह अनैतिक खेल काफी दिनों से चल रहा था। शनिवार की शाम को उसे पकड़ लिया गया। महिला तीन युवकों के साथ एक कमरे में बंद थी। जब उसे पकड़ा गया तो चारों डर के मारे कांपने लगे।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, पटनाSun, 10 Sep 2023 01:26 PM
share Share
Follow Us on
Sex Racket: तलाकशुदा का इश्क, तीन लड़कों के साथ कमरे में थी बंद; ग्रामीणों ने पकड़ा और...

बिहार की राजधानी पटना में एक तलाकशुदा महिला को तीन युवकों के साथ बंद कमरे में ग्रामीणों पकड़ा तो तूफान मच गया। घटना मसौड़ी थाना क्षेत्र के धनरूआ प्रखंड के पास स्थित एक गांव की है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तीनों युवकों के साथ हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि महिला सेक्स रैकेट चलती है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक तलाकशुदा महिला का यह अनैतिक खेल काफी दिनों से चल रहा था। शनिवार की शाम को उसे पकड़ लिया गया।  महिला तीन युवकों के साथ एक कमरे में बंद थी। जब उसे पकड़ा गया तो चारों डर के मारे कांपने लगे। मौके पर भारी भीड़ जुट गई।। ग्रामीणों ने उसे घर को चारों ओर से घेर लिया जिसमें सभी बंद थे।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी।  आनन फानन में 112 की टीम मौके पर पहुंची और आपत्तिजनक स्थिति में देखकर महिला और उसके तीनों प्रेमी युवकों को हिरासत में ले लिया। इस बीच कुछ लोग उनकी पिटाई करने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस उन्हें सुरक्षित लेकर निकल गई।

इस मामले में थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 112 पुलिस टीम की मदद से एक महिला और तीन युवकों को पकड़ा गया है।  महिला से पूछताछ की जा रही है।  बताया गया है कि वह अपने पति से तलाक ले चुकी है।  उसके परिजनों को भी बुलाया गया है। महिला के साथ पकड़े गए युवकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।