160 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर धराए
रतनपुर में शनिवार की सुबह पुलिस ने राजपुर शाखा नहर के पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 160 बोतल शराब बरामद की। तस्कर मुकेश कुमार, राजकिशोर यादव और मिथिलेश कुमार हैं।...

रतनपुर। पुलिस ने शनिवार की सुबह लगभग छह बजे राजपुर शाखा नहर के पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान 160 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि राजपुर शाखा नहर पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोगों को आते देखा गया। पुलिस को देखते ही तीनों बाइक घूमाकर भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उन लोगों के पास से 160 बोतल शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार, राजकिशोर यादव और मिथिलेश कुमार हैं। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।