To increase the price of land owners built a bridge over the river Municipal Corporation is in the mood to take action जमीन का दाम बढ़ाने के लिए जमीन मालिकों ने नदी पर पुल बनवाया, नगर निगम ऐक्शन के मूड में, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़To increase the price of land owners built a bridge over the river Municipal Corporation is in the mood to take action

जमीन का दाम बढ़ाने के लिए जमीन मालिकों ने नदी पर पुल बनवाया, नगर निगम ऐक्शन के मूड में

बिहार के पूर्णिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जब जमीन कीमते बढ़ाने के लिए भूमि मालिकों ने ही नदी पर फर्जी पुल बनवा दिया। अब मामला सामने आने पर नगर निगम ने कार्रवाई करेगा।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, पूर्णियाFri, 28 March 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
जमीन का दाम बढ़ाने के लिए जमीन मालिकों ने नदी पर पुल बनवाया, नगर निगम ऐक्शन के मूड में

बिहार के पूर्णिया जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब जमीन का दाम बढ़ाने के लिए भूमि मालिकों ने ही नदी पर अपने पैसों से फर्जी पुल खड़ा कर दिया। ताकि नदी के पास खरीदी गई जमीन को ज्यादा कीमतों पर बेच सकें और मोटी कमाई कर सके। कारी कोसी नदी पर बना ये निर्माणाधीन पुल अब चर्चा का विषय बन गया है।

पूर्णिया नगर निगम के रहमत नगर में कुछ लोगों ने कारी कोसी पर पुल बना दिया है। जिसको लेकर शहर का माहौल गर्म है। बताया जा रहा है कि पुल को गिराने के लिए नगर निगम के पदाधिकारी लाव- लश्कर के साथ वहां गए भी थे। लेकिन ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बाद वो बैरंग लौट आए हैं। चर्चा इस बात है कि धार की वजह से लोगों की आवाजाही धार के उस पार कम होती है। कुछ लोग धार के उस तरफ जमीन को बेचना चाह रहे हैं। रास्ते के अभाव में जमीन की कीमत नहीं मिल रही है। वहीं आसपास लोगों की अच्छी खासी आबादी नहीं होने के कारण सरकारी एजेंसी उस जगह पर पुल निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रही है। जिसके बाद लोगों ने खुद ही नदी पर पुल निर्माण शुरू करा दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार गजब है! पार्षद के सामने ठेकेदार ने कमर तक पानी में ढलवा दिया नाला, Video

अब मामला सामने आने के बाद नगर निगम कार्रवाई के मूड में है। निगम के सिटी मैनेजर पवन कुमार ने निजी लोगों की ओर से बनाए जा रहे पुल को अवैध बताया है। साथ ही कहा है कि नगर निगम इस बावत कार्रवाई करेगा। लेकिन हैरानी इस बात की भी है कि नगर निगम को इसकी भनक कैसे नहीं लगी? बिना परमिशन बनवाया जा रहा पुल अवैध तो है, लेकिन प्रशासन पर बड़ा सवाल भी खड़ा कर रहा है। फिलहाल पूर्णिया का फर्जी पुल सुर्खियों में बना हुआ है।