जमीन का दाम बढ़ाने के लिए जमीन मालिकों ने नदी पर पुल बनवाया, नगर निगम ऐक्शन के मूड में
बिहार के पूर्णिया में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जब जमीन कीमते बढ़ाने के लिए भूमि मालिकों ने ही नदी पर फर्जी पुल बनवा दिया। अब मामला सामने आने पर नगर निगम ने कार्रवाई करेगा।

बिहार के पूर्णिया जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब जमीन का दाम बढ़ाने के लिए भूमि मालिकों ने ही नदी पर अपने पैसों से फर्जी पुल खड़ा कर दिया। ताकि नदी के पास खरीदी गई जमीन को ज्यादा कीमतों पर बेच सकें और मोटी कमाई कर सके। कारी कोसी नदी पर बना ये निर्माणाधीन पुल अब चर्चा का विषय बन गया है।
पूर्णिया नगर निगम के रहमत नगर में कुछ लोगों ने कारी कोसी पर पुल बना दिया है। जिसको लेकर शहर का माहौल गर्म है। बताया जा रहा है कि पुल को गिराने के लिए नगर निगम के पदाधिकारी लाव- लश्कर के साथ वहां गए भी थे। लेकिन ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बाद वो बैरंग लौट आए हैं। चर्चा इस बात है कि धार की वजह से लोगों की आवाजाही धार के उस पार कम होती है। कुछ लोग धार के उस तरफ जमीन को बेचना चाह रहे हैं। रास्ते के अभाव में जमीन की कीमत नहीं मिल रही है। वहीं आसपास लोगों की अच्छी खासी आबादी नहीं होने के कारण सरकारी एजेंसी उस जगह पर पुल निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं ले रही है। जिसके बाद लोगों ने खुद ही नदी पर पुल निर्माण शुरू करा दिया।
अब मामला सामने आने के बाद नगर निगम कार्रवाई के मूड में है। निगम के सिटी मैनेजर पवन कुमार ने निजी लोगों की ओर से बनाए जा रहे पुल को अवैध बताया है। साथ ही कहा है कि नगर निगम इस बावत कार्रवाई करेगा। लेकिन हैरानी इस बात की भी है कि नगर निगम को इसकी भनक कैसे नहीं लगी? बिना परमिशन बनवाया जा रहा पुल अवैध तो है, लेकिन प्रशासन पर बड़ा सवाल भी खड़ा कर रहा है। फिलहाल पूर्णिया का फर्जी पुल सुर्खियों में बना हुआ है।