रामनवमी जुलूस में दर्दनाक हादसा, पिकअप से कुचल कर किशोर की मौत पर जश्न में मातम
- मौत की सूचना मिलते ही परिजन और रामनवमी जुलूस में शामिल भक्तों की काफी भीड़ सदर अस्पताल में भीड़ जुट गई। किशोर की मौत से परिवार और घर पर कोहराम मच गया। लोगों में मातम छा गया।

बिहार के हाजीपुर में रामनवमी जुलूस के दौराननगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित थाना चौक के पास रविवार की देर शाम रामनवमी जुलूस के दौरान बाजा एवं लाइट ट्रॉली को खींचकर चल रही पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक निवासी मनोज पासवान के पुत्र चिन्टी कुमार था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी दौड़ते-भागते सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रोकर हाल-बेहाल बना है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चिन्टी कुमार अपने घर अनवरपुर से रविवार की दोपहर करीब 12 बजे माता-पिता को यह कहकर निकला था कि रामनवमी जुलूस में शामिल होने जा रहा है। मृत किशोर घर से निकलकर अनवरपुर के पास लगे पिकअप पर चढ़कर बाजा एवं लाइट ट्रॉली लाने के लिए कोनहारा रोड की तरफ निकला था।
बताया गया कि बाजा एवं लाइट ट्राली को लेकर वह अनवरपुर चौक पर आया था। इसके बाद रामनवमी जुलूस में शामिल होने के लिए स्थानीय लोगों के साथ रामभद्र स्थित रामचौरा मंदिर के लिए निकले थे। इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड स्थित थाना चौक के पास रविवार की शाम करीब 7 बजे बाजा एवं लाइट ट्रॉली को खींचकर चल रही पिकअप गाड़ी से नीचे गिर गया। इससे किशोर की गर्दन एवं चेहरा पहिए के नीचे आ गया। हादसे के बाद जुलूस में शामिल तीन युवकों की नजर किशोर पर पड़ी। तीनों युवक बारी-बारी से घायल किशोर को कंधे पर लादकर दौड़ते भागते सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
मौत की सूचना मिलते ही परिजन और रामनवमी जुलूस में शामिल भक्तों की काफी भीड़ सदर अस्पताल में भीड़ जुट गई। किशोर की मौत से परिवार और घर पर कोहराम मच गया। लोगों में मातम छा गया। वही घटना की सूचना मिलते ही नगर अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार, संदीप कुमार, राहुल कुमार, राकेश रोशन एवं अन्य पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंचे। नगर पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया। मृत दो भाई एवं एक बहन था।
युवक का शव आते ही चीख पुकार
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सहदेई वार्ड नम्बर तीन सरायधनेश में महौल गमगीन हो गया जब मो. मुमताज के 25 वर्षीय तृतीय पुत्र मो. तैफीक का शव तीन दिनों बाद केरल से घर पहुंचा। शव पहुंचते ही कोहराम मच गया और सभी का रो-रो के हाल बेहाल हो गया। इसके साथ ही शव को देखने के लिए भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि 3 दिन पूर्व मो. तैफीक की हत्या कर जंगल में फेंक दिया गया था। शव को कब्रिस्तान में दफन किया गया। घटना को लेकर विधायक प्रतिमा कुमारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र राय, समाजसेवी अरुण राय, जिला पार्षद उपेंद्र राय के अलावा अन्य परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त की है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है।