Modi government gift on Ram Navami Ram Janki Marg from Ayodhya to Sitamarhi of Mata Sita रामनवमी पर मोदी सरकार का तोहफा, अयोध्या से माता सीता की सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Modi government gift on Ram Navami Ram Janki Marg from Ayodhya to Sitamarhi of Mata Sita

रामनवमी पर मोदी सरकार का तोहफा, अयोध्या से माता सीता की सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग

  • मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह भी मौजूद थे। अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही फोर लेन सड़क बनाने का निर्णय लिया था।

Sudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोMon, 7 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी पर मोदी सरकार का तोहफा, अयोध्या से माता सीता की सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग

रामनवमी के मौके पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया। माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ने के लिए राम-जानकी पथ का मार्गरेखन (एलाइनमेंट) मंजूर कर दिया गया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की एलाइनमेंट अप्रूवल कमेटी की बैठक में इसे आंशिक संशोधन के साथ हरी झंडी दी गई।

मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह भी मौजूद थे। अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही फोर लेन सड़क बनाने का निर्णय लिया था। राम-जानकी मार्ग बिहार में यूपी-बिहार बॉर्डर के समीप मेहरौना घाट से शुरू हो रहा है। सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी से होकर गुजरने वाली यह सड़क नेपाल के समीप भिट्ठा मोड़ तक जाएगी। इस सड़क की चौड़ाई 70 और लंबाई 240 किमी होगी।

ये भी पढ़ें:राम धुन में रमे सीएम नीतीश; पटना में रामनवमी के कार्यक्रम में दिखा अलग अंदाज

राम-जानकी पथ में अभी मेहरौना से सीवान का टेंडर हो चुका है। इसकी लंबाई 40 किमी है। इसके निर्माण पर लगभग 1254 करोड़ खर्च होंगे। वहीं, सीवान से मशरख का टेंडर हो चुका है। इसकी लंबाई 52 किमी है। इसके निर्माण पर लगभग 1351 करोड़ खर्च का अनुमान है। मशरख से चकिया, शिवहर, सीतामढ़ी- भिठ्ठामोड़ का एलाइनमेंट तय होना था जिसे अब मंजूरी दी गई है। मशरख से चकिया की दूरी 48 किमी है जिसके निर्माण पर 1450 करोड़ खर्च होंगे। वहीं चकिया से शिवहर-सीतामढ़ी- भिठ्ठा मोड़ की दूरी 103 किमी है। इसके निर्माण पर 2100 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। केंद्र सरकार की ओर से एलाइनमेंट मंजूर होते ही अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी और परियोजना की स्वीकृति ली जाएगी। इसके बाद टेंडर होगा।

ये भी पढ़ें:रामनवमी जुलूस को लेकर चप्पे-चप्पे तैनात रही पुलिस

सरकार की कोशिश होगी कि इस वर्ष हर हाल में इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाए ताकि ढाई-तीन वर्षोँ में इसे पूरा कर लिया जाए। इस सड़क में पहले पुनौराधाम को स्पर से जोड़ना था। अब सीतामढ़ी बाईपास का इस तरह निर्माण किया जाएगा कि पुनौराधाम मुख्य सड़क पर ही आ जाएगा। पुनौराधाम के लिए अलग से स्पर बनाने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट

क्या कहते हैं अधिकारी

राज-जानकी मार्ग बिहार की महत्वपूर्ण सड़क परियोजना है। एलाइनमेंट मंजूर होने के साथ ही अब जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। इस सड़क के बनने से अयोध्या से सीतामढ़ी का सीधा जुड़ाव हो जाएगा। इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। -अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार