नीतीश सरकार की मंत्री रेणु देवी का मोबाइल गायब, पटना में पूजा के दौरान घटी घटना
नीतीश सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का मोबाइल गायब हो गया। पटना के शीतला माता मंदिर में वो पूजा करने पहुंची थीं, इसी दौरान पर्स में उनका फोन मिला। बताया जा रहा है शायद पूजा के दौरान मोबाइल कहीं गिर गया।

राजधानी पटना में पूजा के दौरान नीतीश सरकार की मंत्री रेणु देवी का मोबाइल गायब हो गया। बताया जा रहा है। रविवार की दोपहर अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा करने पहुंची सूबे के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का मोबाइल गायब हो गया । घटना की जानकारी होते हैं पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। रविवार को रेणु देवी परिवार के साथ मंदिर में पूजा कर रही थी। उनका मोबाइल पूजा की डलिया में एक बैग में पड़ा था । बैग में कुछ रुपए भी थे। उनके साथ सुरक्षा कर्मी भी मौजूद थे। पूजा करने के दौरान मंत्री की नजर डलिया पर पड़ी तो देखा कि बैग गायब है।
घटना की जानकारी होते ही बायपास पुलिस मौके पर पहुंची मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि पूजा करने के दौरान मोबाइल कहीं गिर गया है। बायपास पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर रखा है।जिससे उसके लोकेशन का पता चल सके। डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।