wheat crop burnt after fire broke out in begusarai district bihar 30 बीघा गेहूं की फसल और सैकड़ों बीघा में रखा भूसा जलकर राख, बिहार में यहां किसानों पर टूटा पहाड़, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़wheat crop burnt after fire broke out in begusarai district bihar

30 बीघा गेहूं की फसल और सैकड़ों बीघा में रखा भूसा जलकर राख, बिहार में यहां किसानों पर टूटा पहाड़

  • बेगूसराय में आगलगी की इस घटना में भूसा लदी एक टेलर के भी जलने की सूचना है। वहीं लखीसराय जिला के सलेमपुर के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। स्थानीय लोगों की माने तो ज्यादातर खेतों में फसल जली है वह सलेमपुर के किसानों की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, सिंघौल, बेगूसरायMon, 31 March 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
30 बीघा गेहूं की फसल और सैकड़ों बीघा में रखा भूसा जलकर राख, बिहार में यहां किसानों पर टूटा पहाड़

बिहार के बेगूसराय जिले के सुदूर गंगा पार के शाम्हो प्रखंड में गैस गोदाम के पीछे तौफिर बहियार में रविवार को दोपहर करीब एक बजे आग लग गयी। स्थानीय लोगों की मानें तो गेहूं कटनी के बाद भूसा तैयार करने के दौरान भड़की चिंगारी ने धीरे धीरे आसपास के खेतों में लगी फसल को भी अपने चपेट में ले लिया। आगलगी की इस घटना में जहां शाम्हो प्रखंड के सरलाही के दर्जनों किसान के खेत प्रभावित हुए हैं औऱ मुख्य रूप से कुछ बीघा की फसल के साथ सैंकड़ों बीघा में तैयार होने वाला भूसा के जलने की खबर है। खबर है कि करीब 30 बीघा में लगी गेहूं की फसल जल गई है।

आगलगी की इस घटना में भूसा लदी एक टेलर के भी जलने की सूचना है। वहीं लखीसराय जिला के सलेमपुर के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। स्थानीय लोगों की माने तो ज्यादातर खेतों में फसल जली है वह सलेमपुर के किसानों की है। आगलगी की घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। स्थानीय शाम्हों थाना व सूर्यगढ़ा थाना की ओर से फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी गयी। जो नाकाफी साबित हुई।

ये भी पढ़ें:बिहार में श्रद्धालुओं पर पथराव, मोहम्मद अलाउद्दीन के घर की छत दिखे पत्थरबाज

किसानों ने ट्रेक्टर से मिट्टी काट कर किसी तरह आग पर काबू पाया। बाद में थाना पुलिस व सीओ ने भी घटनास्थल का दौरा कर क्षति का आकलन किया।

जिला पार्षद ने की मुआवजे की मांग

शाम्हो क्षेत्र के जिला पार्षद अमित कुमार ने जिला प्रशासन से आगलगी से पी़ड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। जिला पार्षद ने कहा कि शाम्हो के सरलाही के फुलेना सिंह, ढक्कू सिंह, कमल सिंह, डब्लू सिंह, अमित सिंह, प्रवीण सिंह, गगन सिंह दर्जनों किसानों के करीब दो सौ बीघा का भूसा व कई बीघा का फसल जलकर खाक हो गया है। अब किसानों के समक्ष साल भर मवेशी को भूसा खिलाने का संकट बना रहेगा।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर के सीने में आर-पार किया चाकू, बिहार में हत्या

जिला पार्षद ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी डीएम से क्षेत्र में ज्यादा क्षमता वाला अग्निशामक गाड़ी देने की गुहार लगायाी थी। लेकिन अब तक एक छोटे गाड़ी के भरोसे शाम्हो के हजारों बीघा की खेती की जा रही है और हर साल आगलगी की घटना में भारी नुकसान देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा में सेकंड डिवीजन आया, बिहार में छात्रा ने उठा लिया भयानक कदम