25 पैसे के शेयर ने दिया 397560 पर्सेंट का रिटर्न, लखपति हो गए करोड़पति
- Multibagger Stocks: कभी 25 पैसे में मिलने वाला यह शेयर आज 994.15 रुपये पर पहुंच गया है। इस साल 2024 में अब तक पिकैडिली एग्रो ने करीब 265 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। आज लगातार पांचवें दिन अपर सर्किट लगा है।
हरियाणा की शराब कंपनी का शेयर निवेशकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वह भी तब जब सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले। लगातार पांचवें सेशन में पिकैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। पिछले 5 दिन में यह 26.65 पर्सेंट उछला है। इस साल इसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस साल 2024 में अब तक पिकैडिली एग्रो ने करीब 265 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कभी 25 पैसे में मिलने वाला यह शेयर आज 994.15 रुपये पर पहुंच गया है।
बेस्ट व्हिस्की का खिताब मिलने के बाद झूमा शेयर
पिछले साल की तरह इस साल भी पिकैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज की इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2024 ने 'व्हिस्कीज ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2024' में गोल्ड मेडल जीता है। इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन को लगातार दूसरे साल दुनिया की सबसे बेहतरीन व्हिस्की के खिताब से नवाजा गया है।
25 पैसे के शेयर ने दिया 397560 पर्सेंट का रिटर्न
11 जुलाई 1997 को पिकैडिली एग्रो के एक शेयर का मूल्य केवल 25 पैसे था। जिन निवेशकों ने इसमें निवेश कर अबतक टिके हैं, उन्हें इस शेयर ने 397560 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। यानी उस समय इसमें एक लाख रुपये लगाने वालों के निवेश की वैल्यू करीब 40 करोड़ रुपये के बराबर हो गया है।
अगर एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो यह स्टॉक 332 पर्सेंट से अधिक उछला है। अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 224.45 रुपये से यह करीब साढ़े चार गुना उछल चुका है। आज यह रिकॉर्ड 994.15 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले 5 साल में इसने 13208 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)