2% बढ़ेगा DA? मोदी सरकार की तरफ से जल्द हो सकता डीए को लेकर ऐलान
- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि होली से पहले केंद्र सरकार (central government) की तरफ से डीए (Dearness Allowance) का ऐलान हो सकता है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है।

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि होली से पहले केंद्र सरकार (central government) की तरफ से डीए (Dearness Allowance) का ऐलान हो सकता है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द की केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। और इंतजार पूरा हो सकता है। हालांकि, इस सरकारी कर्मचारियों को डीए के मोर्चे पर थोड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार 2 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक डीए में इजाफा कर सकती है। लेकिन महंगाई के आंकड़े सामने के बाद इस बात की अटक्लेंज तेज हो गई हैं कि क्या डीए में महज 2 प्रतिशत का ही इजाफा होगा? अगर ऐसा होता है तो पिछले 7 सालों में यह सबसे कम डीए होगा।
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
कई एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले डीए और डीआर में इस बार सिर्फ 2 प्रतिशत का इजाफा होगा। अगर ऐसा हुआ तो यह बीते 7 सालों में सबसे कम डीए होगा। आखिरी बार जुलाई 2018 में डीए में 2 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। बता दें, कुछ एक्सपर्ट्स 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।
आखिरी बार केंद्र सरकार की तरफ से अक्टूबर 2024 में डीए का ऐलान हुआ था। जोकि जुलाई 2024 से प्रभावी है।
कितना बढ़ेगा डीए?
डीए और डीआर का पूरा कैलकुलेशन बेसिक पे के प्रतिशत और महंगाई पर निर्भर करता है। केंद्र सरकार की तरफ से हर साल जनवरी और जुलाई में डीए और डीआर बढ़ाया जाता है। डीए आल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रीयल वर्कर्स (AICPI-IW)पर निर्भर करता है। सरकार की तरफ से पिछले 6 महीने के AICPI-IW के डाटा के आधार पर डीए का फैसला किया जाता है।
कुछ एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि डीए 2 प्रतिशत से अधिक बढ़ेगा। इसके पीछे की वजह वो फरवरी में रिजर्व बैंक के गवर्नर का स्टेटमेंट को मान रहे हैं। आरबीआई गवर्नर ने अनुमान जताया था कि इस बार के वित्त वर्ष के लिए औसतन महंगाई दर 4.8 प्रतिशत रहेगी।